ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट : उदयपुर चाकूबाजी कांड के बाद देवराज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, चारदीवारी के बीच पसरा सन्नाटा - Udaipur stabbing incident

16 अगस्त को उदयपुर में दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें पीड़ित छात्र की मौत हो गई. चार दिन से बंद स्कूल को बुधवार को फिर से खोला गया, लेकिन उस घटना का असर अब भी मृतक छात्र देवराज के स्कूल पर हावी है. ईटीवी भारत की टीम आपको स्कूल का आंखों देखा हाल बता रही है.

UDAIPUR STABBING INCIDENT
देवराज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत (Etv bharat gfx Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 11:11 AM IST

देवराज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत (Ground Report Etv Bharat)

उदयपुर. शहर में चाकूबाजी के दौरान स्कूली छात्र की हत्या के बाद फैले तनाव के हालात अब सामान्य हो रहे हैं. इस बीच चाकूबाजी की घटना के बाद बंद पड़े स्कूल भी खोल दिए गए हैं. जिस स्कूल में छात्र देवराज पर हमला किया गया था, वह स्कूल भी 21 अगस्त बुधवार के दिन वापस खोल दिया गया है. लेकिन स्कूल स्टाफ के साथ-साथ बच्चों के जहन में अब भी घटना वाला दिन जख्मों को हरा कर रहा है. स्कूल में चाकूबाजी की घटना का शिकार देवराज भले ही पंचतत्व में विलीन हो गया हो, लेकिन उस घटना का असर अब भी देवराज के स्कूल पर हावी है. बुधवार को प्रशासनिक आदेश के बाद सुबह 7:30 बजे तय वक्त पर स्कूल खोल दिया गया. 4 दिन के बाद खोले गए स्कूल में ईटीवी भारत की टीम करीब 8 बजे पहुंची, जहां का आंखों देखा हाल आप तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. 16 अगस्त की घटना के बाद स्कूल बंद हो गई थी, लेकिन स्कूल खुलने के बाद शहर के हालात भले ही सामान्य हो गए, पर देवराज की पाठशाला में पसरा सन्नाटा हालात की गंभीरता को बयां कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर चाकूबाजी प्रकरण : शिक्षा विभाग की कार्रवाई, प्रधानाचार्या सस्पेंड...क्लास टीचर को किया एपीओ - Udaipur Violence

खामोश स्टाफ, स्कूल आया एक छात्र भी घर लौटा : जिस स्कूल में आज से 4 दिन पहले बच्चों की चहल कदमी देखी जा रही थी और बच्चे क्लासों में पढ़ते नजर आते थे. वहां स्कूल खुलने के बाद महज एक छात्र पढ़ने के लिए पहुंचा, जिसे कुछ देर रुकने के बाद उसके पिता वापस घर लेकर लौट गए. गौरतलब है कि इस स्कूल में 169 छात्रों का नामांकन है. स्कूल का स्टाफ अभी देवराज हत्याकांड के बाद गहरे सदमे में नजर आया. स्टाफ के चेहरे पर खामोशी हालात की तस्वीर को साफ बयां कर रही थी. अमूमन सुबह के वक्त जिस मैदान में प्रार्थना होती थी, वह वीरान था और सरस्वती मां की तस्वीर भी ज्ञान के मंदिर में भक्ति रूपी विद्यार्थियों का इंतजार कर रही थी. कक्षाएं खाली पड़ी थी और कुर्सियों को भी चहल पहल का इंतजार था. हालांकि, बुधवार को भारत बंद का असर भी देखा गया है.

इसे भी पढ़ें : कलेजे के टुकड़े को मुखाग्नि देने के बाद पिता ने लगाई न्याय की गुहार, जवाहर सिंह बेढम बोले- आरोपी बख्शा नहीं जाएगा - Udaipur Violence

देवराज का आखिरी सबक अब भी ब्लैक बोर्ड पर : ईटीवी भारत की टीम स्कूल पहुंचने के बाद देवराज की क्लास में पहुंची. दसवीं कक्षा के इस कमरे में रोजाना 18 बच्चे बैठा करते थे. स्कूल स्टाफ के मुताबिक देवराज सबसे आगे वाली पंक्ति में बैठा करता था, तो आरोपी छात्र सबसे पीछे बैठा करता था. स्कूल अध्यापक ने बताया कि चाकू वाली घटना वाले दिन देवराज ने आखिरी क्लास अंग्रेजी की ली थी. जिसमें उन्हें ईमेल लिखना और पढ़ना सिखाया गया था. ब्लैक बोर्ड पर आज भी देवराज की जिंदगी का आखिरी सबक अंकित था, जिसका प्रैक्टिकल अब उसके लिए मुमकिन नहीं रहा.

इसे भी पढ़ें : चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, उदयपुर में फैला शोक, पिता ने दी मुखाग्नि - Udaipur School Student Died

फूट-फूट कर रोने लगी अध्यापिका : भट्टियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आसपास की गलियां सुनसान और वीरान नजर आई. इसके साथ ही स्कूल का पूरा परिसर सुनसान नजर आया. ईटीवी भारत ने स्कूल के अध्यापकों से जैसे ही पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया, तो वहां मौजूद स्टाफ ने कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया. आपसी बातचीत के बाद एक अध्यापिका फूट-फूट कर रोने लगी. स्टाफ के ज्यादातर लोग अभी भी इस पूरे मामले को लेकर सदमे में नजर आ रहे हैं. स्टाफ एक-दूसरे से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ही बात करते हुए देखे गए. जानकारी में सामने आया है कि स्कूल में करीब 18 अध्यापक और अध्यापिका अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर चाकूबाजी घटना : प्रशासन अलर्ट, आईजी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Udaipur Violence

स्कूल में अभी भी खून के दाग : देवराज की स्कूल की पाठशाला में हाथों में कलम सुनहरे कल की इबारत लिखने के लिए थमाई जाती है, लेकिन देवराज के साथी के हाथ में चाकू कैसे आया और एक नाबालिग के मन में इतना दुस्साहस कैसे पैदा हुआ कि उसने अपने ही साथी पर क्लास में चाकू से हमला कर दिया, ये सवाल अब भी कौंदे जा रहा है. क्लास में तालीम के सबक की जगह उसके खून की छींटे बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. स्कूल की निलंबित प्रिंसिपल ईशा धर्मावत से भी ईटीवी भारत ने बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि मेरा फिलहाल बीकानेर निलंबन हो गया है, मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हूं. उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से भी बात की, जिन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें : घायल युवक से मिलने पहुंचे सीपी जोशी बोले-सरकार और जनप्रतिनिधियों ने सही समय पर संभाला - CP Joshi meet the injured youth

यह था पूरा घटनाक्रम : 16 अगस्त को दोनों छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी. आरोपी छात्र ने पूछताछ में खुलासा किया कि होमवर्क कॉपी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था. हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी छात्र ने लंच के दौरान स्कूटी में रखे चाकू से देवराज पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद आरोपी छात्र अपनी स्कूटी से फरार हो गया. घटना के बाद जख्मी देवराज को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने कपासन चित्तौड़गढ़ के एक मेले से 400 रुपये में वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू खरीदा था. आरोपी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया है.

देवराज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत (Ground Report Etv Bharat)

उदयपुर. शहर में चाकूबाजी के दौरान स्कूली छात्र की हत्या के बाद फैले तनाव के हालात अब सामान्य हो रहे हैं. इस बीच चाकूबाजी की घटना के बाद बंद पड़े स्कूल भी खोल दिए गए हैं. जिस स्कूल में छात्र देवराज पर हमला किया गया था, वह स्कूल भी 21 अगस्त बुधवार के दिन वापस खोल दिया गया है. लेकिन स्कूल स्टाफ के साथ-साथ बच्चों के जहन में अब भी घटना वाला दिन जख्मों को हरा कर रहा है. स्कूल में चाकूबाजी की घटना का शिकार देवराज भले ही पंचतत्व में विलीन हो गया हो, लेकिन उस घटना का असर अब भी देवराज के स्कूल पर हावी है. बुधवार को प्रशासनिक आदेश के बाद सुबह 7:30 बजे तय वक्त पर स्कूल खोल दिया गया. 4 दिन के बाद खोले गए स्कूल में ईटीवी भारत की टीम करीब 8 बजे पहुंची, जहां का आंखों देखा हाल आप तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. 16 अगस्त की घटना के बाद स्कूल बंद हो गई थी, लेकिन स्कूल खुलने के बाद शहर के हालात भले ही सामान्य हो गए, पर देवराज की पाठशाला में पसरा सन्नाटा हालात की गंभीरता को बयां कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर चाकूबाजी प्रकरण : शिक्षा विभाग की कार्रवाई, प्रधानाचार्या सस्पेंड...क्लास टीचर को किया एपीओ - Udaipur Violence

खामोश स्टाफ, स्कूल आया एक छात्र भी घर लौटा : जिस स्कूल में आज से 4 दिन पहले बच्चों की चहल कदमी देखी जा रही थी और बच्चे क्लासों में पढ़ते नजर आते थे. वहां स्कूल खुलने के बाद महज एक छात्र पढ़ने के लिए पहुंचा, जिसे कुछ देर रुकने के बाद उसके पिता वापस घर लेकर लौट गए. गौरतलब है कि इस स्कूल में 169 छात्रों का नामांकन है. स्कूल का स्टाफ अभी देवराज हत्याकांड के बाद गहरे सदमे में नजर आया. स्टाफ के चेहरे पर खामोशी हालात की तस्वीर को साफ बयां कर रही थी. अमूमन सुबह के वक्त जिस मैदान में प्रार्थना होती थी, वह वीरान था और सरस्वती मां की तस्वीर भी ज्ञान के मंदिर में भक्ति रूपी विद्यार्थियों का इंतजार कर रही थी. कक्षाएं खाली पड़ी थी और कुर्सियों को भी चहल पहल का इंतजार था. हालांकि, बुधवार को भारत बंद का असर भी देखा गया है.

इसे भी पढ़ें : कलेजे के टुकड़े को मुखाग्नि देने के बाद पिता ने लगाई न्याय की गुहार, जवाहर सिंह बेढम बोले- आरोपी बख्शा नहीं जाएगा - Udaipur Violence

देवराज का आखिरी सबक अब भी ब्लैक बोर्ड पर : ईटीवी भारत की टीम स्कूल पहुंचने के बाद देवराज की क्लास में पहुंची. दसवीं कक्षा के इस कमरे में रोजाना 18 बच्चे बैठा करते थे. स्कूल स्टाफ के मुताबिक देवराज सबसे आगे वाली पंक्ति में बैठा करता था, तो आरोपी छात्र सबसे पीछे बैठा करता था. स्कूल अध्यापक ने बताया कि चाकू वाली घटना वाले दिन देवराज ने आखिरी क्लास अंग्रेजी की ली थी. जिसमें उन्हें ईमेल लिखना और पढ़ना सिखाया गया था. ब्लैक बोर्ड पर आज भी देवराज की जिंदगी का आखिरी सबक अंकित था, जिसका प्रैक्टिकल अब उसके लिए मुमकिन नहीं रहा.

इसे भी पढ़ें : चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, उदयपुर में फैला शोक, पिता ने दी मुखाग्नि - Udaipur School Student Died

फूट-फूट कर रोने लगी अध्यापिका : भट्टियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आसपास की गलियां सुनसान और वीरान नजर आई. इसके साथ ही स्कूल का पूरा परिसर सुनसान नजर आया. ईटीवी भारत ने स्कूल के अध्यापकों से जैसे ही पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया, तो वहां मौजूद स्टाफ ने कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया. आपसी बातचीत के बाद एक अध्यापिका फूट-फूट कर रोने लगी. स्टाफ के ज्यादातर लोग अभी भी इस पूरे मामले को लेकर सदमे में नजर आ रहे हैं. स्टाफ एक-दूसरे से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ही बात करते हुए देखे गए. जानकारी में सामने आया है कि स्कूल में करीब 18 अध्यापक और अध्यापिका अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर चाकूबाजी घटना : प्रशासन अलर्ट, आईजी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Udaipur Violence

स्कूल में अभी भी खून के दाग : देवराज की स्कूल की पाठशाला में हाथों में कलम सुनहरे कल की इबारत लिखने के लिए थमाई जाती है, लेकिन देवराज के साथी के हाथ में चाकू कैसे आया और एक नाबालिग के मन में इतना दुस्साहस कैसे पैदा हुआ कि उसने अपने ही साथी पर क्लास में चाकू से हमला कर दिया, ये सवाल अब भी कौंदे जा रहा है. क्लास में तालीम के सबक की जगह उसके खून की छींटे बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. स्कूल की निलंबित प्रिंसिपल ईशा धर्मावत से भी ईटीवी भारत ने बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि मेरा फिलहाल बीकानेर निलंबन हो गया है, मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हूं. उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से भी बात की, जिन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें : घायल युवक से मिलने पहुंचे सीपी जोशी बोले-सरकार और जनप्रतिनिधियों ने सही समय पर संभाला - CP Joshi meet the injured youth

यह था पूरा घटनाक्रम : 16 अगस्त को दोनों छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी. आरोपी छात्र ने पूछताछ में खुलासा किया कि होमवर्क कॉपी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था. हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी छात्र ने लंच के दौरान स्कूटी में रखे चाकू से देवराज पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद आरोपी छात्र अपनी स्कूटी से फरार हो गया. घटना के बाद जख्मी देवराज को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने कपासन चित्तौड़गढ़ के एक मेले से 400 रुपये में वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू खरीदा था. आरोपी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.