चरखी दादरी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह ने कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी पर हमला बोला है. राव दान सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपना दायित्व नहीं निभाया. पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो साथ रहकर भी दगा कर गये. यही कारण है कि कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सीट को खो दी.
राव दान सिंह ने कहा कि इस हार की समीक्षा करते हुए इस मामले में हाईकमान को अवगत करवायेंगे. इस बार इतना जरूर है कि भिवानी-महेंद्रगढ़ में हम हारकर भी जीत गये. 2019 के चुनाव में हार का जो अंतर साढ़े चार लाख का था, उसे मात्र 40 हजार तक लाकर छोड़ दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ये संभव हो पाया है.
राव दान सिंह शनिवार को दादरी और बाढ़ड़ा विधानसभाओं में कार्यताओं की मीटिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान दान सिंह कहा भिवानी-महेंद्रगढ़ का नतीजा हार नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की जीत है. साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. इस दौरान उन्होंने बाढड़ा व दादरी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने अहीरवाल क्षेत्र में हार का कारण हमारी खामियां रही हैं, जो सोचा वो नहीं कर पाये. साथ ही कहा कि जनता ने पार्टी से दगा करने वाले चेहरों को पहचान लिया है, आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा.
राव दान सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. इस बार इस सीट पर कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही थी. आखिरकार यही हुआ और राव दान सिंह करीब 40 हजार वोट से बीजेपी के धर्मबीर से हार गये. लोकसभा चुनाव 2019 में हार का अंतर करीब साढे चार लाख था. 2019 में श्रुति चौधरी चुनाव लड़ी थीं.