ETV Bharat / state

विवाहिता की मौत के बाद मोर्चरी पर पीहर एवं मायके पक्ष में चले लात-घूंसे, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

धौलपुर के सैंपऊ थाना इलाके के गांव लुधपुरा में एक विवाहिता की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के दौरान पीहर और ससुराल पक्ष में मारपीट हो गई. पीहर पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाया है.

in laws and maternal side started fighting
पीहर और ससुराल पक्ष में मारपीट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 6:08 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव लुधपुरा में 30 साल की विवाहिता की मौत हो जाने पर पुलिस द्वारा डेड बॉडी को सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया था. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान मायके एवं ससुराल पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष के लोगों में झगड़ा शुरू हो गया और जमकर लात-घूंसे चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है महिला विगत लंबे समय से बीमार थी एवं अपने मायके जरौली गांव रह रही थी. मंगलवार रात्रि को महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक लुधपुरा निवासी निवासी 30 बर्षीय मालती पत्नी संजीव की बीमारी के दौरान मंगलवार रात को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत होने पर ससुराली जन पीहर पक्ष के लोगों के साथ मृतका की डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले आए. अंतिम संस्कार की क्रिया के समय पीहर पक्ष के लोगों का मूड बदल गया और उन्होंने ससुराली जनों पर महिला को मारने का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया. ससुराली जनों और पीहर पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा बढ़ता देख रात्रि को ही सैंपऊ थाना पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें: घर के सामने फेंका नाली का पानी, तो तलवारें लेकर भिड़ गए दो पक्ष, 5 लोग घायल

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हरभान सिंह एवं पुलिस जाप्ते ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच तकरार हो गई और विवाद गहरा गया. मामूली विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई. मृतका के पिता ने पोस्टमार्टम कार्रवाई को रुकवा दिया. पोस्टमार्टम रोके जाने से पुलिस सकते में आ गई. सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार और एचएम राजकुमार के द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम कराने की कोशिश की, लेकिन पीहर पक्ष के लोग मृतका की दो बेटियों के नाम जमीन करने की मांग पर अड़ गए.

पढ़ें: कोटा में सड़कों पर दो पक्ष हुए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका के पति के नाम ना के बराबर जमीन है. वहीं मृतका का पति अपनी बेटियों को रखने और शादी विवाह करने के लिए तैयार है. तो पीहर पक्ष के लोगों के द्वारा जमीन नाम करने की बात बेवजह सामने लाई जा रही है. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्ष पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी को ससुराल पक्ष को सौंप दिया है. प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मर्ग दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में महिला की मौत बीमार होने की वजह से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव लुधपुरा में 30 साल की विवाहिता की मौत हो जाने पर पुलिस द्वारा डेड बॉडी को सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया था. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान मायके एवं ससुराल पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष के लोगों में झगड़ा शुरू हो गया और जमकर लात-घूंसे चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है महिला विगत लंबे समय से बीमार थी एवं अपने मायके जरौली गांव रह रही थी. मंगलवार रात्रि को महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक लुधपुरा निवासी निवासी 30 बर्षीय मालती पत्नी संजीव की बीमारी के दौरान मंगलवार रात को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत होने पर ससुराली जन पीहर पक्ष के लोगों के साथ मृतका की डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले आए. अंतिम संस्कार की क्रिया के समय पीहर पक्ष के लोगों का मूड बदल गया और उन्होंने ससुराली जनों पर महिला को मारने का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया. ससुराली जनों और पीहर पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा बढ़ता देख रात्रि को ही सैंपऊ थाना पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें: घर के सामने फेंका नाली का पानी, तो तलवारें लेकर भिड़ गए दो पक्ष, 5 लोग घायल

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हरभान सिंह एवं पुलिस जाप्ते ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच तकरार हो गई और विवाद गहरा गया. मामूली विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई. मृतका के पिता ने पोस्टमार्टम कार्रवाई को रुकवा दिया. पोस्टमार्टम रोके जाने से पुलिस सकते में आ गई. सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार और एचएम राजकुमार के द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम कराने की कोशिश की, लेकिन पीहर पक्ष के लोग मृतका की दो बेटियों के नाम जमीन करने की मांग पर अड़ गए.

पढ़ें: कोटा में सड़कों पर दो पक्ष हुए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका के पति के नाम ना के बराबर जमीन है. वहीं मृतका का पति अपनी बेटियों को रखने और शादी विवाह करने के लिए तैयार है. तो पीहर पक्ष के लोगों के द्वारा जमीन नाम करने की बात बेवजह सामने लाई जा रही है. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्ष पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी को ससुराल पक्ष को सौंप दिया है. प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मर्ग दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में महिला की मौत बीमार होने की वजह से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.