नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और नतीजे 4 जून को आएंगे. देश की राजधानी दिल्ली में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है. इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही चुनाव के लिए तैयार रहती है. पार्टी इस बार पहले से भी ज्यादा वोटों के साथ जीतेगी. उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा हर जाति, हर वर्ग व समुदाय के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. मोदी सरकार के विकास कार्यों को लेकर हम देश की राजधानी दिल्ली में जनता के बीच जाएंगे क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा में हमें सदैव आशीर्वाद दिया है. 2014 और 2019 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के सातों उम्मीदवारों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी. कहा कि इस बार भी हम दिल्ली में 7-0 से जीतेंगे. जिसे गठबंधन कहा जा रहा है, वह स्वार्थ का गठबंधन है. चोरों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. देश और दिल्ली की जनता बहुत समझदार है. लोग गठबंधन को नकार देंगे और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सातों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में वोटर लिस्ट से हटाए गए 3.97 लाख मतदाताओं के नाम, जानें वजह