लखीमपुर खीरी : जिले में एक सिरफिरे ने अपनी प्रेमिका के साथ कुछ ऐसा किया कि जिसने भी सुना हैरान रह गया. दरअसल, प्रेमी ने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे प्रेमिका ने ठुकरा दिया. इसके बाद प्रेमी आपे से बाहर हो गया. उसने सरिया गर्म की और उससे प्रेमिका के गाल पर अपना नाम लिख दिया. सिरफिरे की मंशा थी कि अब वह जीवन भर उसका नाम भुला नहीं पाएगी. प्रेमी का कहना था कि अगर युवती उसके साथ शादी नहीं करती है तो वह उसे किसी और का भी नहीं होने देगा. इस घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता नाबालिग है. सिरफिरे प्रेमी की तलाश की जा रही है.
घटना धौरहरा थाना क्षेत्र की है. सिरफिरे प्रेमी से डरी-सहमी प्रेमिका एसपी कार्यालय पहुंची. यहां उसने अपने साथ हुई घटना बताई और सुरक्षा की गुहार लगाई. युवती ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. लेकिन उसने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद प्रेमी आपा खो बैठा. उसने उसका हाथ पकड़ लिया और फिर गर्म सरिया से उसके गाल पर अपना नाम लिखने लगा.
युवती के मुताबिक वह दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं था. आरोप है कि प्रेमी के घरवालों ने भी इसमें उसका साथ दिया. पीड़िता किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकली. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया कि पीड़ित नाबालिग है. इसके बाद सिरफिरे की तलाश शुरू की गई. हालांकि वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन कुमार गौतम ने बताया कि धारा थाना क्षेत्र के गांव में यह घटना हुई है. प्रेमिका के शादी से मना करने पर नाराज प्रेमी ने उसके के गाल पर लोहे की सरिया गर्म कर ल्फाबेट में अपना नाम लिख दिया. नाबालिग की तहरीर पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.