ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद गुलाबी ठंड, एयर क्वालिटी में भी हुआ सुधार - delhi mai aaj ka mausam

Delhi Whether: राजधानी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट देखी गई. मंगलवार को दिल्ली वालों को सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद दिल्ली की हवा पहले से काफी साफ हो गई है.

Delhi Whether update
Delhi Whether update
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 8:59 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के मौसम ने फिर करवट ली है. सोमवार को दिल्ली वालों ने गुलाबी ठंड का अहसास किया. मौसम विभाग के मुताबिक कई दिनों के बाद राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरकर 24.9 डिग्री पर रहा. ये सामान्य तापमान से 3 डिग्री कम था. वही न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा ये सामान्य से 4 डिग्री कम था.

आने वाले दिनों में मौसम का हाल: मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बदलते मौसम के बीच राजधानी दिल्ली की हवा पहले से साफ हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. फरीदाबाद में 10 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री, गुरुग्राम में 9 डिग्री, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक बुधवार 6 मार्च को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 7 मार्च से तापमान बढ़ना शुरू हो सकता है. 7 से 10 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक रह सकता है.

मौसम के साथ बदली दिल्ली की हवा: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 122 अंक बना हुआ है.

बारिश के बाद हवा में सुधार एयर क्वालिटी(Air quality)
शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
फरीदाबाद AQI लेवल 118
गुरुग्राम AQI लेवल 162
गाजियाबाद AQI लेवल 88
ग्रेटर नोएडा AQI लेवल 126
नोएडा AQI लेवल 99

ये भी पढ़ें- मॉल में महिला पर गिरा स्लाइडिंग गेट तो SBI बैंक के लॉकर से गायब हुए गहने...जानें पूरा मामला

जबकि राजधानी दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका में सिर्फ 228 अंक है. दिल्ली के 29 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.

(100-200 के बीच AQI) वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
शादीपुर 140
डीटीयू122
आईटीओ 103
सीरी फोर्ट 154
मंदिर मार्ग 124
आरके पुरम 125
पंजाबी बाग,नॉर्थ कैंपस 123
नेहरू नगर 115
द्वारका सेक्टर 8154
पटपड़गंज 115
डॉ करणी सिंह शूटिंग 113
अशोक विहार130
जहांगीरपुरी154

रोहिणी में 112, इहबास दिलशाद गार्डन 119, नरेला में 119, ओखला फेस टू में 109, वजीरपुर में 156, बवाना में 142, अरविंदो मार्ग 125, पूसा में 134, मुंडका में 136 आनंद विहार में 149, चांदनी चौक में 115, बुराड़ी क्रॉसिंग 133, न्यू मोती बाग में 102 अंक बना हुआ है.

5 इलाकों में AQI 100 से भी कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
अलीपुर 98
आया नगर 97
लोधी रोड85
मथुरा मार्ग79
जेएलएन स्टेडियम 95
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 94

जबकि राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 98, आया नगर में 97, लोधी रोड दिल्ली में 85, मथुरा मार्ग में 79, जेएलएन स्टेडियम में 95, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 94, लोधी रोड में 85 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- भजनपुरा में घर के बाहर बैठे नाबालिग को बदमाशों ने मारी गोली, घायल की हालत गंभीर

नई दिल्ली: बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के मौसम ने फिर करवट ली है. सोमवार को दिल्ली वालों ने गुलाबी ठंड का अहसास किया. मौसम विभाग के मुताबिक कई दिनों के बाद राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरकर 24.9 डिग्री पर रहा. ये सामान्य तापमान से 3 डिग्री कम था. वही न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा ये सामान्य से 4 डिग्री कम था.

आने वाले दिनों में मौसम का हाल: मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बदलते मौसम के बीच राजधानी दिल्ली की हवा पहले से साफ हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. फरीदाबाद में 10 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री, गुरुग्राम में 9 डिग्री, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक बुधवार 6 मार्च को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 7 मार्च से तापमान बढ़ना शुरू हो सकता है. 7 से 10 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक रह सकता है.

मौसम के साथ बदली दिल्ली की हवा: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 122 अंक बना हुआ है.

बारिश के बाद हवा में सुधार एयर क्वालिटी(Air quality)
शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
फरीदाबाद AQI लेवल 118
गुरुग्राम AQI लेवल 162
गाजियाबाद AQI लेवल 88
ग्रेटर नोएडा AQI लेवल 126
नोएडा AQI लेवल 99

ये भी पढ़ें- मॉल में महिला पर गिरा स्लाइडिंग गेट तो SBI बैंक के लॉकर से गायब हुए गहने...जानें पूरा मामला

जबकि राजधानी दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका में सिर्फ 228 अंक है. दिल्ली के 29 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.

(100-200 के बीच AQI) वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
शादीपुर 140
डीटीयू122
आईटीओ 103
सीरी फोर्ट 154
मंदिर मार्ग 124
आरके पुरम 125
पंजाबी बाग,नॉर्थ कैंपस 123
नेहरू नगर 115
द्वारका सेक्टर 8154
पटपड़गंज 115
डॉ करणी सिंह शूटिंग 113
अशोक विहार130
जहांगीरपुरी154

रोहिणी में 112, इहबास दिलशाद गार्डन 119, नरेला में 119, ओखला फेस टू में 109, वजीरपुर में 156, बवाना में 142, अरविंदो मार्ग 125, पूसा में 134, मुंडका में 136 आनंद विहार में 149, चांदनी चौक में 115, बुराड़ी क्रॉसिंग 133, न्यू मोती बाग में 102 अंक बना हुआ है.

5 इलाकों में AQI 100 से भी कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
अलीपुर 98
आया नगर 97
लोधी रोड85
मथुरा मार्ग79
जेएलएन स्टेडियम 95
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 94

जबकि राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 98, आया नगर में 97, लोधी रोड दिल्ली में 85, मथुरा मार्ग में 79, जेएलएन स्टेडियम में 95, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 94, लोधी रोड में 85 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- भजनपुरा में घर के बाहर बैठे नाबालिग को बदमाशों ने मारी गोली, घायल की हालत गंभीर

Last Updated : Mar 5, 2024, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.