ETV Bharat / state

युवक की हत्या के बाद सरकारी अस्पताल में शव छोड़कर फरार हुए बदमाश - Murder in Jhunjhunu - MURDER IN JHUNJHUNU

Murder In Singhana, झुंझुनू जिले के सिंघाना कस्बे के सरकारी अस्पताल में सोमवार रात को अज्ञात बदमाश एक शव को पटक कर फरार हो गए. मृतक की धारदार हथियारों से हत्या की गई थी. पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है. अस्पताल परिसर के आसपास से चार-पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है.

Murder in Jhunjhunu
अस्पताल में शव पटक गए बदमाश (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 9:23 AM IST

सिंघाना/झुंझुनू. जिले के सिंघाना कस्बे के सरकारी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार बोलरो गाड़ी अस्पताल परिसर में दाखिल हुई और उसमें सवार बदमाश धारदार हथियार से हत्या किए हुए शव को वहां पटक कर चले गए. घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है, जब अज्ञात हमलावर एक बोलेरो गाड़ी में युवक को धारदार हथियारों से लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर आए और वहां पटक कर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने युवक के शरीर पर धारदार हथियारों से तीन गहरी चोटें हैं. उसकी गर्दन भी काटी गई है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नोपाराम और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस ने चार-पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयासरत है.

इसे भी पढ़ें : पत्नी के नाजायज संबंधों को लेकर झगड़े के बाद पति की हत्या, शव को दबाया शमशान में, जांच में जुटी पुलिस - Man murdered over Illicit relations

जिले भर में नाकाबंदी : अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव की पहचान के प्रयास किए जाएंगे. डीएसपी नोपाराम भाकर ने बताया कि सूचना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी गई है. अस्पताल परिसर के आसपास से चार से पांच युवकों को हिरासत में भी लिया है. शव की शिनाख्त होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

सिंघाना/झुंझुनू. जिले के सिंघाना कस्बे के सरकारी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार बोलरो गाड़ी अस्पताल परिसर में दाखिल हुई और उसमें सवार बदमाश धारदार हथियार से हत्या किए हुए शव को वहां पटक कर चले गए. घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है, जब अज्ञात हमलावर एक बोलेरो गाड़ी में युवक को धारदार हथियारों से लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर आए और वहां पटक कर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने युवक के शरीर पर धारदार हथियारों से तीन गहरी चोटें हैं. उसकी गर्दन भी काटी गई है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नोपाराम और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस ने चार-पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयासरत है.

इसे भी पढ़ें : पत्नी के नाजायज संबंधों को लेकर झगड़े के बाद पति की हत्या, शव को दबाया शमशान में, जांच में जुटी पुलिस - Man murdered over Illicit relations

जिले भर में नाकाबंदी : अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव की पहचान के प्रयास किए जाएंगे. डीएसपी नोपाराम भाकर ने बताया कि सूचना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी गई है. अस्पताल परिसर के आसपास से चार से पांच युवकों को हिरासत में भी लिया है. शव की शिनाख्त होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.