अलीगढ़ : सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद उसकी तीन साल की बच्ची के साथ क्रूरता और बेरहमी का वीडियो सामने आया है. महिला के मायकेवालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर हत्या का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया. बताया कि महिला और उसकी बच्ची के साथ कई बार मारपीट की जा चुकी है. जिस हादसे में महिला की मौत की बात कही जा रही है, वह पूरी तरह संदिग्ध है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की मौत की जांच की जा रही है. हालांकि बच्ची के साथ मारपीट से पुलिस ने अनभिज्ञता जताई.
मायकेवालों ने महिला की हत्या का लगाया है आरोप
थाना जवां इलाके में मंगलवार रात कासिमपुर की रहने वाली सुधा की हादसे में मौत हो गई. सुधा अपने पति विजय के साथ पिक्चर देखने के बाद घर लौट रही थी. बताया गया कि एक वाहन ने सुधा को जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर मायकेपक्ष के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पति पर हत्या करने का आरोप लगाया. मायकेपक्ष के लोगों का कहना है कि सुधा को उसका पति विजय आए दिन प्रताड़ित करता था. उसकी 3 वर्षीय बेटी को भी टॉर्चर करता था, जिसका वीडियो भी मौजूद है.
बच्ची पर बेतहाशा जुल्म, बेरहमी की इंतेहा
सुधा की तीन साल की बच्ची के साथ बेरहमी का जो वीडियो सामने आया है, वह रूह कंपा देने वाला है. इसमें बच्ची को तड़ातड़ चांटे लगाए जा रहे हैं. जबकि बच्ची लगातार रोए जा रही है. बेरहमी की इंतेहा पार करते हुए बच्ची की पीठ पर ईंटे लाद दी गई हैं. बच्ची रो रही है लेकिन बेरहमों पर कोई असर ही नहीं पड़ रहा है. मायकेवालों ने कहा है कि बच्ची के साथ अक्सर मारपीट की जाती रही है. वहीं इस मामले में पुलिस अनजान बनी है.
हादसा या सोची-समझी साजिश
सुधा के भाई सुरेश का कहना है कि बहन की शादी जनवरी 2018 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद ससुराल वाले मारपीट करने लगे. उन्हें सुधा के ससुराल वालों ने बतााय कि मूवी देखकर लौट रहे थे. रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर हो गया. टायर बदल रहे थे, इसी दौरान पीछे से डंपर आया और उसने सुधा को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सुरेश ने कहा कि जब डंपर ने उसकी बहन को टक्कर मारी तो सिर्फ उसको ही चोट क्यों आई. यह मामला संदिग्ध है. सोची समझी साजिश है.
वहीं इस मामले में जवां थानाध्यक्ष का कहना है कि देर रात एक्सीडेंट का मामला सामने आया था. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बच्ची के साथ मारपीट का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है.
यह भी पढ़ें : 8 वर्षीय बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर