ETV Bharat / state

सट्टे में लाखों रुपए हारने पर कर्ज में डूबा युवक, खुद के अपहरण की साजिश रच परिजनों से मांगे छह लाख - youth created fake kidnapping

सट्टे में लाखों रूपये हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने अपने दोस्तों संग मिलकर खुद के ही अपहरण की कहानी रच दी. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 8:49 AM IST


ललितपुर: जिले में एक युवक सट्टे में लाखों रुपए हार गया. कर्ज में डूबे इस युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचकर छह लाख रुपए मांग डाले. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि 4 अप्रैल को कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैड़ी निवासी सूरज बाई पत्नी वृन्दावन ने कोतवाली महरौनी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका 25 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार 3 अप्रैल से लापता है. इसके बाद मां द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि व्हाट्सअप पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बेटे का अपहरण कर छह लाख रूपये की मांग की गई है. वीडियो में उसके बेटे के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और एक युवक उसे गाली दे रहा है. पैसे न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी जा रही है. इस मामले के खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई थी, जिसमें पुलिस ने रविवार को 11:15 मिनट पर गांव के खिरिया वाले पुल के निकट एक खेत से अपहरण हुए युवक सहित उसके दो साथियों को पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में अपहरण हुए युवक मनोज कुमार पटेल ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है. सट्टे में वह छह लाख रूपये हार गया, जिससे उसके ऊपर कर्जा हो गया था. कर्जा न लौटाना पड़े इसके लिए उसने स्वयं के अपहरण की साजिश अपने दोस्त अखिलेश और बलवान के साथ रची थी. 3 अप्रैल को वह अपनी बहन पार्वती निरंजन के घर पर गया था जहां, उसने अपने जीजा से अपना मोबाइल और सिम बदल लिया. शाम चार बजे वह वहां से निकलकर अपने दोस्त ग्राम कुम्हैड़ी निवासी अखिलेश जोशी पुत्र कैलाश जोशी की दुकान पर आ गया, जहां उसे लरकन निवासी बलवान लोधी पुत्र रतन लोधी मिल गया. वहां पर तीनों ने मिलकर योजना बनाई, कि झूठा अपहरण और झूठी धमकी देकर मनोज के पिता वृन्दावन से छह लाख रूपये की मांग करेगें. इसके बाद उन्हें जो पैसे मिलेगें, उनमें से अखिलेश को 50 हजार और बलराम लोधी को 1 लाख 20 हजार रूपये दिये जाएंगें. बचे पैसों से वह अपना कर्जा चुकाएगा.

इसे भी पढ़े-आगरा बुलाकर जौनपुर के कारोबारी का किया अपहरण, 50 लाख मांगी फिरौती; पुलिस ने ऐसे बचाया - Kidnapping Of Jaunpur Ice Trader

36 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस अधीक्षक मो मुस्ताक ने बातया, कि एक महिला से उसके बेटे का अपहरण होने की सूचना मिली थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने 6 टीम बनाई थी. जांच में पता चला कि जिस युवक का अपहरण हुआ है, उसने अपने दोस्तों संग मिलकर इसका प्लान बनाया था. युवक ने खुद ही अपने हाथ पैस बांधकर अपने दोस्त संग मिलकर अपहरण होने का वीडियो बनाया और अपने परिजनों को भेजा. युवक ने परिजनों से 6 लाख की मांग की थी. पुलिस ने 36 घंटे में अपहरण का खुलासा कर दिया है. आरोपियों को खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती, पैसे न मिलने पर कर दी हत्या


ललितपुर: जिले में एक युवक सट्टे में लाखों रुपए हार गया. कर्ज में डूबे इस युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचकर छह लाख रुपए मांग डाले. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि 4 अप्रैल को कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैड़ी निवासी सूरज बाई पत्नी वृन्दावन ने कोतवाली महरौनी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका 25 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार 3 अप्रैल से लापता है. इसके बाद मां द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि व्हाट्सअप पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बेटे का अपहरण कर छह लाख रूपये की मांग की गई है. वीडियो में उसके बेटे के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और एक युवक उसे गाली दे रहा है. पैसे न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी जा रही है. इस मामले के खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई थी, जिसमें पुलिस ने रविवार को 11:15 मिनट पर गांव के खिरिया वाले पुल के निकट एक खेत से अपहरण हुए युवक सहित उसके दो साथियों को पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में अपहरण हुए युवक मनोज कुमार पटेल ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है. सट्टे में वह छह लाख रूपये हार गया, जिससे उसके ऊपर कर्जा हो गया था. कर्जा न लौटाना पड़े इसके लिए उसने स्वयं के अपहरण की साजिश अपने दोस्त अखिलेश और बलवान के साथ रची थी. 3 अप्रैल को वह अपनी बहन पार्वती निरंजन के घर पर गया था जहां, उसने अपने जीजा से अपना मोबाइल और सिम बदल लिया. शाम चार बजे वह वहां से निकलकर अपने दोस्त ग्राम कुम्हैड़ी निवासी अखिलेश जोशी पुत्र कैलाश जोशी की दुकान पर आ गया, जहां उसे लरकन निवासी बलवान लोधी पुत्र रतन लोधी मिल गया. वहां पर तीनों ने मिलकर योजना बनाई, कि झूठा अपहरण और झूठी धमकी देकर मनोज के पिता वृन्दावन से छह लाख रूपये की मांग करेगें. इसके बाद उन्हें जो पैसे मिलेगें, उनमें से अखिलेश को 50 हजार और बलराम लोधी को 1 लाख 20 हजार रूपये दिये जाएंगें. बचे पैसों से वह अपना कर्जा चुकाएगा.

इसे भी पढ़े-आगरा बुलाकर जौनपुर के कारोबारी का किया अपहरण, 50 लाख मांगी फिरौती; पुलिस ने ऐसे बचाया - Kidnapping Of Jaunpur Ice Trader

36 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस अधीक्षक मो मुस्ताक ने बातया, कि एक महिला से उसके बेटे का अपहरण होने की सूचना मिली थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने 6 टीम बनाई थी. जांच में पता चला कि जिस युवक का अपहरण हुआ है, उसने अपने दोस्तों संग मिलकर इसका प्लान बनाया था. युवक ने खुद ही अपने हाथ पैस बांधकर अपने दोस्त संग मिलकर अपहरण होने का वीडियो बनाया और अपने परिजनों को भेजा. युवक ने परिजनों से 6 लाख की मांग की थी. पुलिस ने 36 घंटे में अपहरण का खुलासा कर दिया है. आरोपियों को खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती, पैसे न मिलने पर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.