ETV Bharat / state

आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं मनीष खंडूड़ी, कल ही छोड़ा था कांग्रेस का 'हाथ' - Manish Khanduri

Manish Khanduri can join BJP कांग्रेस के पूर्व नेता मनीष खंडूड़ी आज देहरादून में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में मनीष खंडूड़ी बीजेपी में शामिल होगे. कल ही मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 2:05 PM IST

देहरादून: कांग्रेस को बड़ा झटका देने के बाद मनीष खंडूड़ी आज शनिवार 9 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने मनीष खंडूड़ी को पार्टी में शामिल कराने की पूरी तैयारी कर ली है. मनीष खंडूड़ी ने कल शुक्रवार 8 मार्च हो ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. मनीष खंडूड़ी ने 2019 को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

Manish Khanduri
मनीष खंडूड़ी साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

बीजेपी के कुछ नेताओं की मानें तो शनिवार को दोपहर बाद देहरादून बीजेपी के महानगर कार्यालय में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में मनीष खंडूड़ी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. मनीष खंडूड़ी बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीसी खंडूड़ी के बेटे हैं. मनीष खंडूड़ी की बहन ऋतु खंडूड़ी भी कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. साथ ही वो उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष भी है.

Manish Khanduri
अपने पिता बीसी खंडूड़ी के साथ मनीष खंडूड़ी.

साल 2019 में फेसबुक की नौकरी छोड़कर मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. तभी अचानक वो चर्चाओं में आए थे. इसके बाद कांग्रेस ने मनीष खंडूड़ी को पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत से हार गए थे. बीते पांच सालों से मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में काफी सक्रिय नेता थे. लेकिन शुक्रवार को ही मनीष खंडूड़ी ने अचानक कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया और तभी से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि मनीष खंडूड़ी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

पढ़ें---

देहरादून: कांग्रेस को बड़ा झटका देने के बाद मनीष खंडूड़ी आज शनिवार 9 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने मनीष खंडूड़ी को पार्टी में शामिल कराने की पूरी तैयारी कर ली है. मनीष खंडूड़ी ने कल शुक्रवार 8 मार्च हो ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. मनीष खंडूड़ी ने 2019 को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

Manish Khanduri
मनीष खंडूड़ी साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

बीजेपी के कुछ नेताओं की मानें तो शनिवार को दोपहर बाद देहरादून बीजेपी के महानगर कार्यालय में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में मनीष खंडूड़ी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. मनीष खंडूड़ी बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीसी खंडूड़ी के बेटे हैं. मनीष खंडूड़ी की बहन ऋतु खंडूड़ी भी कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. साथ ही वो उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष भी है.

Manish Khanduri
अपने पिता बीसी खंडूड़ी के साथ मनीष खंडूड़ी.

साल 2019 में फेसबुक की नौकरी छोड़कर मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. तभी अचानक वो चर्चाओं में आए थे. इसके बाद कांग्रेस ने मनीष खंडूड़ी को पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा था, लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत से हार गए थे. बीते पांच सालों से मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में काफी सक्रिय नेता थे. लेकिन शुक्रवार को ही मनीष खंडूड़ी ने अचानक कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया और तभी से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि मनीष खंडूड़ी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.