दौसा. नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बुधवार को दौसा जिला मुख्यालय पर एक मेडिकल की दुकान पर कार्रवाई की. इस दौरान करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान से दवाएं जब्त की और दुकानदार को डिटेन कर लिया. वहीं, बुधवार को नारकोटिक्स टीम की करवाई से दौसा में दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. जिसके चलते कई मेडिकल संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. वहीं, एक दूसरे को फोन कर नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई के बारे में जानकारी करते नजर आए.
बता दें कि नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम बुधवार सुबह 11 बजे सुंदर दास मार्ग के पास खादी भंडार रोड पर स्थित एक दवाई की दुकान पर पहुंची. जहां टीम द्वारा एक-एक कर दवाओं को खंगाला गया. इस दौरान नारकोटिक्स टीम ने करीब 6 घंटे तक दुकान में बारीकी से सर्च अभियान चलाया.
कार्रवाई के बाद दुकानदार को लिया हिरासत में : वहीं, कार्रवाई के बाद कई प्रकार की दवाएं जब्त कर शाम 5 बजे के करीब नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने दुकानदार को भी अपने साथ गाड़ी में बिठा कर जयपुर ले गई. यह कार्रवाई नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर के इंस्पेक्टर बलवंत कुमार के नेतृत्व में आई टीम ने की थी. बलवंत कुमार ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है. वहीं, दुकानदार को डिटेन किया गया है.
जोधपुर में नशे की बड़ी खेप मिलने के बाद की कार्रवाई : दरअसल, जोधपुर में नशे की दवाओं की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद पूरे प्रदेश भर में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने दौसा में भी छापा मारा है. रेलवे ओवरब्रिज, लालसोट रोड, खादी भंडार रोड एरिया सहित कई जगहों पर नशे का कारोबार हो रहा है. जिसके चलते नशे की दवाओं के आदी कई लोग कार्रवाई के दौरान दुकान पर भटकते देखे गए. दौसा में एमडी ड्रग्स के अलावा अन्य मादक पदार्थों का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन दवा की दुकान की आड़ में नशीली गोलियां काफी बिक रही हैं. इससे युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है.