ETV Bharat / state

DM के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों ने अनशन किया समाप्त, लंबे समय से मांग पर थे अडिग - Employee Protest in Laksar

Laksar Employees Protest लंबे समय से टायर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है.जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मामला सुलझ गया. जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी आश्वस्त दिखाई दिए.

Factory workers ended their hunger strike
फैक्ट्री कर्मचारियों ने अनशन किया समाप्त (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 16, 2024, 11:29 AM IST

लक्सर: टायर फैक्ट्री के कर्मचारियों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाले जाने का मामला जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांत हुई. फैक्ट्री प्रबंधन व आंदोलन कर रहे जिम्मेदार लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद मामला सुलझ गया है. उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने अनशन पर बैठे कर्मचारियों का अनशन समाप्त कराया.

स्थानीय टायर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पिछले दिनों दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को फैक्ट्री से निकाल दिया गया था. फैक्ट्री कर्मचारियों की बहाली को लेकर 24 जून से फैक्ट्री गेट के बाहर आंदोलन किया जा रहा था, जो आठ जुलाई से आमरण अनशन में बदल गया था. आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह द्वारा किया जा रहा था. व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन समेत दर्जनभर से अधिक राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा आंदोलन को समर्थन दिया गया था.

एसडीएम की मध्यस्थता में फैक्ट्री प्रबंधन से हुई दो दौर की वार्ता के बाद भी मामले का हल नहीं निकल सका था. जिससे मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा था. आंदोलन के संयोजक भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने हजारों ट्रैक्टरों के साथ चक्का जाम एवं आत्मदाह किये जाने की चेतावनी दी गयी थी. जिस पर जिलाधिकारी की मध्यस्थता में फैक्ट्री प्रबंधन एवं आंदोलन चला रहे जिम्मेदार लोगों के बीच जिलाधिकारी कार्यालय में वार्ता हुई, वहीं वार्ता के बाद मामला सुलझ गया है. उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के बाद मामला सुलझ गया है. अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है.

पढ़ें-शासन ने 6 महीने तक ऊर्जा निगम कर्मचारियों की हड़ताल पर लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर

लक्सर: टायर फैक्ट्री के कर्मचारियों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाले जाने का मामला जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांत हुई. फैक्ट्री प्रबंधन व आंदोलन कर रहे जिम्मेदार लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद मामला सुलझ गया है. उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने अनशन पर बैठे कर्मचारियों का अनशन समाप्त कराया.

स्थानीय टायर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पिछले दिनों दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को फैक्ट्री से निकाल दिया गया था. फैक्ट्री कर्मचारियों की बहाली को लेकर 24 जून से फैक्ट्री गेट के बाहर आंदोलन किया जा रहा था, जो आठ जुलाई से आमरण अनशन में बदल गया था. आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह द्वारा किया जा रहा था. व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन समेत दर्जनभर से अधिक राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा आंदोलन को समर्थन दिया गया था.

एसडीएम की मध्यस्थता में फैक्ट्री प्रबंधन से हुई दो दौर की वार्ता के बाद भी मामले का हल नहीं निकल सका था. जिससे मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा था. आंदोलन के संयोजक भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने हजारों ट्रैक्टरों के साथ चक्का जाम एवं आत्मदाह किये जाने की चेतावनी दी गयी थी. जिस पर जिलाधिकारी की मध्यस्थता में फैक्ट्री प्रबंधन एवं आंदोलन चला रहे जिम्मेदार लोगों के बीच जिलाधिकारी कार्यालय में वार्ता हुई, वहीं वार्ता के बाद मामला सुलझ गया है. उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के बाद मामला सुलझ गया है. अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है.

पढ़ें-शासन ने 6 महीने तक ऊर्जा निगम कर्मचारियों की हड़ताल पर लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.