नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर रह रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साथ होली खेली. एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर झूमे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हिन्दू शरणार्थियों को सम्मानित भी किया.
इस दौरान, शरणार्थियों ने एक पत्र सचदेवा को दिया, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को बताते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. सचदेवा ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के प्रतिनिधी को गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर की. सचदेवा ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान से आए उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि बंटवारे के समय उनके हिस्से में पाकिस्तान आया.
सचदेवा ने कहा कि मैं इस दर्द को समझता हूं क्योंकि मेरे माता पिता ने 1947 का बंटवारा देखा है. आज देश में ऐसे भी शरणार्थी हैं जिन्हें सीएए लागू होने के बाद अब 30 वर्ष की आयु में पहचान मिलेगी. आज लाखों लोगों की आंखों के आसूं पोछने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने लड़ा था आखिरी चुनाव, 2024 में क्या होगा पार्टियों का 'दांव'
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह भावुक पल है. यह कानून जब संसद में पास हुआ तो उसी दिन तय हो गया था कि शरणार्थियों को रहने में जितनी भी कानूनी बाधाएं आ रही थी, अब वह सभी खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि भारत के विकास में अब पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान से आए लोग भी अपना योगदान कानूनी रूप से दे सकेंगे. पाकिस्तान से आकर वर्षों से मजनू का टीला पर रह रहे बुजुर्ग गोविंद राम ने कहा कि हम गत 4 दशक से दिल से भारतीय थे. आज मोदी की कृपा से कानून भी भारतीय हो गए. अब हमारे बच्चे पढ़ लिख कर प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का भारत बनायेंगे.