लखनऊ: उच्च शिक्षा विभाग में शुक्रवार देर रात प्रदेश के पांच राज्य विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के पदों में फेर बदल कर दिया गया. इन पांचों विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रण के पदों पर तैनात अधिकारियों को वहां से स्थानांतरित कर दूसरे विश्वविद्यालय में इन्हीं पदों पर भेजा गया है.
इस संबंध में विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने आदेश जारी किया है. जारी हुए स्थानांतरण आदेश में प्रदेश के सबसे पुराने राज्य विश्वविद्यालय में शामिल लखनऊ विश्वविद्यालय के कुल सचिव के अलावा नए राज्य विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है.
संजय कुमार मल बने लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव: लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव के पद पर संजय कुमार मल को नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा समय में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलसचिव पद पर तैनात थे. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलसचिव विनोद कुमार सिंह को परीक्षा नियंत्रक के पद पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर भेजा गया है.
आगरा के कुल सचिव को सहारनपुर भेजा गया: इसके अलावा डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलसचिव राजीव कुमार को परीक्षा नियंत्रक मां शाकुंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर भेजा गया है. जबकि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार यादव को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का नया परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के नए कुल सचिव बने महेश कुमार: वहीं राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के मौजूदा कुलसचिव महेश कुमार को लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः UP के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, तबादला आदेश जारी; 50 हजार शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, जानें कब से करें अप्लाई