मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मध्य प्रदेश के संजय गांधी नेशनल पार्क से एमसीबी आया 18 हाथियों का झुंड आखिरकर वापस लौट गया है. लंबे वक्त तक हाथियों का ये झुंड मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में डटा रहा. वन विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम चार बजे हाथियों का झुंड यहां से संजय गांधी पार्क की ओर रवाना हुआ. जनकपुर रेंजर चरकेश्वर सिंह ने बताया कि इन हाथियों के आने और जाने को लेकर लगातार निगरानी की जा रही थी. रेंजर के मुताबिक हाथियों का ये झुंड कभी भी वापस लौट सकता है. वन विभाग की टीम हाथियों को लेकर लगातार सतर्कता बरत रही है.
हाथियों का झुंड वापस मध्य प्रदेश लौटा: स्थानीय ग्रामीण रामदीन बैगा ने बताया कि हर साल कुछ महीनों के लिए हाथियों का झुंड मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जंगलों में आता है. कुछ महीनों का वक्त बिताने के बाद वापस मध्य प्रदेश की सीमा पर संजय गांधी नेशनल पार्क में लौट जाता है. हाथियों का जब झुंड यहां आता है तो किसानों की फसलों को काफी बर्बाद करता है. वन विभाग की टीम हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए लगातार लोगों को हाथियों के समीप नहीं जाने की हिदायत देता रहता है.
वन विभाग की टीम कर रही मॉनिटरिंग: वन विभाग के रेंजर चरकेश्वर सिंह ने बताया कि हमारी टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है. हाथियों के झुंड से किसानों की फसलों को नुकसान नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. ग्रामीणों की सुरक्षा को भी लगातार सुनिश्चित किया जा रहा है. संजय गांधी नेशनल पार्क हाथियों का प्राकृतिक रहवास है. यहां खाने पीने और जल स्रोत के अच्छे भंडार भी हैं.