ETV Bharat / state

दिल्ली के बाद गाजियाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान, कई इलाकों में हो रही चेकिंग - CAMPAIGN AGAINST INTRUDERS

गाजियाबाद में सत्यापन अभियान की शुरुआत, दस्तावेज चेक करने के बाद हरकत में आई पुलिस, अधिकारियों को मालूम होने पर भी सख्त कदम नहीं उठाया गया

गाजियाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान
गाजियाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान के तहत चेकिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सत्यापन अभियान शुरू किया था. दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी पुलिस द्वारा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई है. शनिवार को गाजियाबाद के कई इलाकों में पुलिस ने अभियान के तहत संदिग्ध लोगों के डॉक्यूमेंट चेक किए हैं. गाजियाबाद पुलिस द्वारा थाना टीला मोड़ और थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें ग्राउंड पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है.

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना टीला मोड़ और शालीमार गार्डन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा विशेष सत्यापन अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है. अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं. यदि दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित विभाग से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी.

दस्तावेज चेक करने के बाद हरकत में आई पुलिस

शुक्रवार को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने टीला मोड़ क्षेत्र में झुग्गियों में जाकर वहां रह रहे लोगों के डॉक्यूमेंट चेक किए थे. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया था कि थाना टीला मोर क्षेत्र में हजारों की संख्या में अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं. विधायक का आरोप था कि अवैध रूप से रह रहे लोगों के यहां बिजली के कनेक्शन भी मौजूद हैं. विधायक द्वारा बिजली विभाग पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन देने का आरोप लगाया गया था. माना जा रहा है कि विधायक द्वारा झुग्गियों में जाकर दस्तावेज चेक करने के बाद पुलिस हरकत में आई और अवैध रूप से रह रहे लोगों की खोजबीन में जुट गई है.

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग की जा रही है (ETV Bharat)
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि दिल्ली में अभियान चल रहा है. ऐसे में अब सब यहां आ जाएंगे. झुग्गियों में रहने वाले लोगों को कैसे बिजली के कनेक्शन मिल जाते हैं. इसमें बिजली विभाग के अधिकारी भी दोषी हैं. अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश वापस भेजना चाहिए. यहां रह रहे लोग देश की सुरक्षा के साथ खतरा हैं. आधार कार्ड और राशन कार्ड दिल्ली का है लेकिन लोनी में रह रहे हैं. विधायक का कहना था कि इस मामले को आला अधिकारियों के सामने कई बार रखा गया लेकिन इस ओर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान के तहत 32 लोगों के दस्तावेज किये एकत्र

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को ढूंढने के लिए LG ने लिखी मुख्य सचिव को चिट्ठी

दिल्ली में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 1000 से अधिक की पहचान की गई

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सत्यापन अभियान शुरू किया था. दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी पुलिस द्वारा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई है. शनिवार को गाजियाबाद के कई इलाकों में पुलिस ने अभियान के तहत संदिग्ध लोगों के डॉक्यूमेंट चेक किए हैं. गाजियाबाद पुलिस द्वारा थाना टीला मोड़ और थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें ग्राउंड पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है.

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना टीला मोड़ और शालीमार गार्डन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा विशेष सत्यापन अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है. अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं. यदि दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित विभाग से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी.

दस्तावेज चेक करने के बाद हरकत में आई पुलिस

शुक्रवार को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने टीला मोड़ क्षेत्र में झुग्गियों में जाकर वहां रह रहे लोगों के डॉक्यूमेंट चेक किए थे. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया था कि थाना टीला मोर क्षेत्र में हजारों की संख्या में अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं. विधायक का आरोप था कि अवैध रूप से रह रहे लोगों के यहां बिजली के कनेक्शन भी मौजूद हैं. विधायक द्वारा बिजली विभाग पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन देने का आरोप लगाया गया था. माना जा रहा है कि विधायक द्वारा झुग्गियों में जाकर दस्तावेज चेक करने के बाद पुलिस हरकत में आई और अवैध रूप से रह रहे लोगों की खोजबीन में जुट गई है.

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग की जा रही है (ETV Bharat)
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि दिल्ली में अभियान चल रहा है. ऐसे में अब सब यहां आ जाएंगे. झुग्गियों में रहने वाले लोगों को कैसे बिजली के कनेक्शन मिल जाते हैं. इसमें बिजली विभाग के अधिकारी भी दोषी हैं. अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश वापस भेजना चाहिए. यहां रह रहे लोग देश की सुरक्षा के साथ खतरा हैं. आधार कार्ड और राशन कार्ड दिल्ली का है लेकिन लोनी में रह रहे हैं. विधायक का कहना था कि इस मामले को आला अधिकारियों के सामने कई बार रखा गया लेकिन इस ओर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस ने सीमापुरी में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान के तहत 32 लोगों के दस्तावेज किये एकत्र

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को ढूंढने के लिए LG ने लिखी मुख्य सचिव को चिट्ठी

दिल्ली में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 1000 से अधिक की पहचान की गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.