नई दिल्ली: राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर हादसे के बाद रविवार देर शाम मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर गहन जांच शुरू हो गई. हादसे वाले इलाके के आसपास कुल 13 कोचिंग सेंटरों को निगम ने सील किया है. मेयर का कहना है कि कल की दुखद घटना के बाद राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर (जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे) उन पर एमसीडी ने सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जरूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण का पता लगाने के लिए एमसीडी ने गहन जांच शुरू की है. करोल बाग जोन में ऐसे उल्लंघनों के लिए 13 संपत्तियों को सील किया गया है. रविवार देर शाम दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संपत्ति के मालिक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं. हालांकि, संपत्ति के मालिक ने बेसमेंट के उपयोग के मामले में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया है. बेसमेंट को पार्किंग और भंडारण के लिए अनुमति दी गई थी. इस प्रकार बेसमेंट को लाइब्रेरी और रीडिंग हॉल के रूप में उपयोग करने की अनुमति नहीं थी.
इन कोचिंग संस्थानों को किया गया सील
- आईएएस गुरुकुल
- चहल अकादमी
- प्लूटस अकादमी
- साई ट्रेडिंग
- आईएएस सेतु
- टॉपर्स अकादमी
- दैनिक संवाद
- सिविल डेली आईएएस
- करियर पावर
- 99 नोट्स
- विद्या गुरु
- गाइडेंस आईएएस
- ईजी ऑफ आईएएस
पहले चरण का डिसिल्टिंग कार्य पूराः निगम का कहना है कि निगम सभी क्षेत्रों में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. रविवार को एमसीडी ने करोल बाग जोन में ऐसे उल्लंघनों के लिए सात संपत्तियों को सील करने के अलावा, करोल बाग जोन में पहले चरण का डिसिल्टिंग कार्य पूरा हो गया है. वहीं, निगम प्रशासन ने बताया कि इसके अलावा बिल्डिंग बायलॉज और फायर एनओसी के अनुसार संपत्ति का उपयोग संपत्ति मालिकों की जिम्मेदारी है. कोचिंग सेंटर के बाहर नाले के फटने की तथाकथित घटना मुख्य कारण है या नहीं, मामले की जांच की जा रही है.
कल की दुखद घटना के बाद राजिंदर नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में rule violation कर रहे थे उनपर MCD ने सीलिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी है!
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) July 28, 2024
ज़रूरत पड़ने पर पूरी दिल्ली में इस मुहिम को चलाया जायेगा! pic.twitter.com/R2bxW3SMU3
हाईकोर्ट पहुंचा मामला, जांच की मांगः वहीं, यूपीएसएसी की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान RAU’S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में हुए हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. राष्ट्रीय प्रवासी मंच की ओर से वकील एपी सिंह ने याचिका दायर किया है. इसमें दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय करने की मांग की गई है. साथ ही मृतक तीन छात्रों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की गई है. कहा गया है कि कोर्ट दिल्ली नगर निगम को दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा इंतजाम करने और एहतियात के लिए दिशा-निर्देश जारी करें.
तीन छात्रों की हुई है मौतः बता दें, RAU’S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र पढ़ाई कर रहे थे. शनिवार शाम अचानक आए पानी में पढ़ाई कर रहे तीन छात्र फंस गए और इनकी मौत हो गई. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों के अलावा बिल्डिंग मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम की देखरेख करनेवाले निगमकर्मियों और दूसरे आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने का वीडियो आया सामने, देखकर दहल जाएगा आपका भी दिल
यह भी पढ़ेंः पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह
यह भी पढ़ेंः जानिए, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले कौन हैं तीनों UPSC स्टूडेंट्स? - Delhi Coaching Incident