नई दिल्ली: दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था दृष्टि आईएएस ने अपनी कोचिंग को दिल्ली से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. कोचिंग के संचालक विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि वह कोचिंग को मुखर्जी नगर से बाहर शिफ्ट करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास दिव्यकीर्ति अपनी कोचिंग को नोएडा शिफ्ट करेंगे.
दरअसल, मुखर्जी नगर में जिन बिल्डिंगों में कोचिंग चल रही है उनमें से शायद ही कोई भी बिल्डिंग ऐसी है, जो सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती हो. बाकी सभी बिल्डिंगों में बिना नियमों को पूरा किए हुए ही अवैध रूप से कोचिंग चलाई जा रही है. किसी बिल्डिंग के पास फायर एनओसी नहीं है. इसके साथ ही इन बिल्डिंगों के लिए अब सुरक्षा नियमों को पूरा करना भी आसान नहीं है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि अब अधिकतर कोचिंग संस्थान मुखर्जी नगर को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएंगे.
बता दें, मौजूदा समय में मुखर्जी नगर कोचिंग का बहुत बड़ा हब है. यहां पर 100 से भी ज्यादा कोचिंग संस्थान चलते हैं, जिनमें लाखों बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. बच्चों की अधिक संख्या के कारण यहां पर पीजी संचालक भी मनमाना कराया वसूलते हैं. इसके अलावा यहां से गुजर रहे नाले के कारण यहां का पानी भी दूषित है और उस दूषित पानी को इस्तेमाल करने के साथ ही यहां पर मजबूर होकर अभ्यर्थी तैयारी करते हैं. ऐसे में अगर यह कोचिंग संस्थान मुखर्जी नगर के बाहर शिफ्ट होती है तो एक अच्छी बात यह भी होगी कि वहां छात्रों को अच्छी हवा पानी मिल पाएगा.
कोचिंग को नोएडा ले जाने का निर्णय: छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कोचिंग को नोएडा ले जाने का निर्णय लिया है. कोचिंग को नोएडा में ऐसी जगह शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, जहां पर अभ्यर्थियों को रहने के लिए भी आसानी से जगह उपलब्ध हो जाए और उनको कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के चार आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
ओल्ड राजेंद्र नगर कोंचिग हादसा: गौरतलब है कि 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में राउज आईएएस की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरने के कारण डूबने से हुई तीन सिविल सेवा के अभ्यर्थियों की मौत के बाद से दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में चल रही कोचिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इसी क्रम में दृष्टि आईएएस के मुखर्जी नगर के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रही कोचिंग को भी सील किया था. इसके साथ ही लक्ष्मीनगर, प्रीत विहार, मुखर्जी नगर, ओल्ड राजेंद्र नगर, पटेल नगर, करोल बाग सहित दिल्ली के कई इलाकों की बेसमेंट में चल रही कोचिंग को एमसीडी ने सील किया था.