जयपुर : राजस्थान में चांदीपुरा वायरस की एंट्री के बाद चिकित्सा विभाग में खलबली मच गई है. डूंगरपुर में 3 साल का बच्चा चांदीपुरा वायरस पॉजिटिव पाया गया है. अतिरिक्त जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ रवि प्रकाश शर्मा का कहना है कि गुजरात राज्य में चांदीपुरा वायरस के काफी मामले सामने आए हैं और राजस्थान में भी इस वायरस की एंट्री हो चुकी है. इसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. खासकर गुजरात से लगते सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों के मुख्य चिकित्सालय स्वास्थ्य अधिकारियों को लगातार सेंपलिंग के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में भी इलाज के लिए बेड आरक्षित करने के लिए कहा गया है.
चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के गुजरात सीमावर्ती जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, सिरोही, जालोर में विशेष अलर्ट जारी किया है. डॉ शर्मा का कहना है कि जो बच्चा पॉजिटिव पाया गया है, वह 12 जुलाई से राजकीय मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर में भर्ती था और लक्षणों के आधार पर इसका सैम्पल एन.आई.वी. पुणे भेजा गया था. हालांकि, रोगी बालक वर्तमान में स्वस्थ्य है. जो पीड़ित बच्चा चांदीपुरा पॉजिटिव पाया गया है, उसको उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत थी. फिलहाल बच्चे को आइसोलेशन में रखकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है. सभी जिलों में संदिग्ध लक्षण वाले बच्चों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का पहला मामला आया सामने, डूंगरपुर में 3 साल का बच्चा पॉजिटिव - Chandipura virus case
मृत्यु दर 85 फीसदी : जयपुर के जेके लोन अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियांशु माथुर का कहना है कि चांदीपुरा वायरस छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है. ये वायरस सैंडफ्लाई मक्खी के जरिए फैलता है. वायरस से पीड़ित बच्चों में उल्टी, दस्त, बुखार जैसे लक्षण आना शुरू हो जाते हैं. इस वायरस में मृत्यु दर 85 फीसदी है. इसलिए इस वायरस को खतरनाक माना गया है. गुजरात में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप जारी है. चांदीपुरा वायरस से गुजरात में कई बच्चों की मौत हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के गुजरात सीमावर्ती जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, सिरोही, जालोर में विशेष अलर्ट जारी किया है.