ETV Bharat / state

सीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, महासचिव बोले- सीएम ने केवल पर्ची पढ़ी, विधानसभा में वो सवालों से नहीं बच पाएंगे - Congress Targets CM Bhajanlal - CONGRESS TARGETS CM BHAJANLAL

राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस वार्ता को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि सीएम ने दिल्ली से आई पर्ची पढ़ी और मीडिया के सवालों से बचकर भागते नजर आए, लेकिन वे विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के सवालों से नहीं बच पाएंगे.

CONGRESS TARGETS CM BHAJANLAL
कांग्रेस महासचिव जसवंत गुर्ज (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 2:29 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस वार्ता को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि सीएम ने दिल्ली से आई पर्ची पढ़ी और मीडिया के सवालों से बचकर भागते नजर आए, लेकिन वे विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के सवालों से नहीं बच पाएंगे. जसवंत गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली से आई पर्ची का व्याख्यान कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल के बारे में सिर्फ झूठ बोला. अंत में प्रेस के साथियों के राजस्थान से जुड़े सवालों को छोड़ भागते से नजर आए. वे यहां मीडिया के साथियों के सवालो से बच सकते हैं. आगामी विधानसभा सत्र में उठते विपक्ष के नेताओं के सवालों से नहीं बच पाएंगे.

हिंदुओं की पैरोकार बनने का दिखावा कर रही भाजपा : जसवंत गुर्जर ने वीडियो जारी कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समग्र रूप से विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी. अग्निवीर योजना, बेरोजगार छात्रों और NEET पर सरकार से जवाब मांगा. सर्वधर्म समभाव को लेकर अपनी बात कही. देश की धर्म-संस्कृति पर अपनी बात कही. उसमें से कुछ अंश काटकर भाजपा इस प्रयास में लगी है कि हम ही हिंदुओं के पैरोकार हैं.

हर धर्म सिखाता है अहिंसा का पाठ : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में स्पष्ट रूप से कहा था और पूरे देश ने सुना कि जिसको नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा हिंदू माने सिर्फ वहीं हिंदू नहीं है. हिंदू वह है जो हिंदू धर्म और संस्कृति में विश्वास रखता है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे कोई भी धर्म हो, सबमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया है. सभी धर्मों में प्रेम, भाइचारे और बंधुत्व का पाठ पढ़ाया गया है. भाजपा और आरएसएस की राजनीति हिंसा और भय पर आधारित राजनीति है. इस पर भाजपा नेता कल से ही अपने बचाव में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी को मिली हिंदू विरोधी शिक्षा, सीएम भजनलाल का पलटवार - CM Bhajanlal on Rahul Gandhi

सीएम की टीका-टिप्पणी गलत : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रेस वार्ता में राहुल गांधी के वक्तव्यों पर टीका-टिप्पणी की, जो गलत है. उन्हें राजस्थान विधानसभा के सत्र से पहले प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए बात रखनी चाहिए थी. राजस्थान की कानून व्यवस्था पर बात रखनी चाहिए थी. बेरोजगारों को कैसे रोजगार मिले. इस पर अपनी बात रखनी चाहिए थी. महिला अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उस पर मुख्यमंत्री को बात करनी चाहिए थी. मुख्यमंत्री तो प्रेस के सवालों से भी बचते नजर आए.

सिर्फ दिल्ली से आई पर्ची पढ़ते हैं मुख्यमंत्री : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों की सिर-फुटव्वल और बयानबाजी को लेकर प्रेस के सवालों से बचते नजर आए. उन्हें सिर्फ एक कागज दिया गया था. उन्हें दिल्ली से पर्ची दी गई थी. उसी पर वो बोलते नजर आए. शुरू से ही कांग्रेस कहती आई है कि यह पर्ची सरकार है और मुख्यमंत्री दिल्ली से आई पर्ची को पढ़कर बात करते हैं. आज की प्रेस वार्ता इसका सबूत है कि मुख्यमंत्री पर्ची के माध्यम से ही अपनी बात रखते हैं.

जयपुर. राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस वार्ता को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि सीएम ने दिल्ली से आई पर्ची पढ़ी और मीडिया के सवालों से बचकर भागते नजर आए, लेकिन वे विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के सवालों से नहीं बच पाएंगे. जसवंत गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली से आई पर्ची का व्याख्यान कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल के बारे में सिर्फ झूठ बोला. अंत में प्रेस के साथियों के राजस्थान से जुड़े सवालों को छोड़ भागते से नजर आए. वे यहां मीडिया के साथियों के सवालो से बच सकते हैं. आगामी विधानसभा सत्र में उठते विपक्ष के नेताओं के सवालों से नहीं बच पाएंगे.

हिंदुओं की पैरोकार बनने का दिखावा कर रही भाजपा : जसवंत गुर्जर ने वीडियो जारी कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समग्र रूप से विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी. अग्निवीर योजना, बेरोजगार छात्रों और NEET पर सरकार से जवाब मांगा. सर्वधर्म समभाव को लेकर अपनी बात कही. देश की धर्म-संस्कृति पर अपनी बात कही. उसमें से कुछ अंश काटकर भाजपा इस प्रयास में लगी है कि हम ही हिंदुओं के पैरोकार हैं.

हर धर्म सिखाता है अहिंसा का पाठ : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में स्पष्ट रूप से कहा था और पूरे देश ने सुना कि जिसको नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा हिंदू माने सिर्फ वहीं हिंदू नहीं है. हिंदू वह है जो हिंदू धर्म और संस्कृति में विश्वास रखता है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे कोई भी धर्म हो, सबमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया है. सभी धर्मों में प्रेम, भाइचारे और बंधुत्व का पाठ पढ़ाया गया है. भाजपा और आरएसएस की राजनीति हिंसा और भय पर आधारित राजनीति है. इस पर भाजपा नेता कल से ही अपने बचाव में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी को मिली हिंदू विरोधी शिक्षा, सीएम भजनलाल का पलटवार - CM Bhajanlal on Rahul Gandhi

सीएम की टीका-टिप्पणी गलत : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रेस वार्ता में राहुल गांधी के वक्तव्यों पर टीका-टिप्पणी की, जो गलत है. उन्हें राजस्थान विधानसभा के सत्र से पहले प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए बात रखनी चाहिए थी. राजस्थान की कानून व्यवस्था पर बात रखनी चाहिए थी. बेरोजगारों को कैसे रोजगार मिले. इस पर अपनी बात रखनी चाहिए थी. महिला अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उस पर मुख्यमंत्री को बात करनी चाहिए थी. मुख्यमंत्री तो प्रेस के सवालों से भी बचते नजर आए.

सिर्फ दिल्ली से आई पर्ची पढ़ते हैं मुख्यमंत्री : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों की सिर-फुटव्वल और बयानबाजी को लेकर प्रेस के सवालों से बचते नजर आए. उन्हें सिर्फ एक कागज दिया गया था. उन्हें दिल्ली से पर्ची दी गई थी. उसी पर वो बोलते नजर आए. शुरू से ही कांग्रेस कहती आई है कि यह पर्ची सरकार है और मुख्यमंत्री दिल्ली से आई पर्ची को पढ़कर बात करते हैं. आज की प्रेस वार्ता इसका सबूत है कि मुख्यमंत्री पर्ची के माध्यम से ही अपनी बात रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.