अजमेर. आए दिन मोबाइल फटने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अजमेर जिले से भी आया है, जिसमें वकील बाल-बाल बच गया. वकील ने मोबाइल निकालकर टेबल पर रखा ही था कि उसमें से धुआं उठने लगा. ये देखकर वकील घबरा गया और टेबल से दूर हट गया. वो कुछ समझ पाता इससे पहले मोबाइल जल चुका था.
मोबाइल कंपनी के खिलाफ करूंगा दावा : वकील विक्रम ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने ये फोन 26 हजार में खरीदा था, जिसका बिल भी उसके पास मौजूद है. उसने बताया कि मंगलवार शाम को मोबाइल की बैटरी फूलने का आभास हुआ था. अगले दिन दुकानदार को दिखाने के लिए वह मोबाइल अपने साथ ले आया. इससे पहले उसे कोर्ट में कुछ काम था. लिहाजा कोर्ट में काम निपटा कर वह अपनी टेबल पर आया और उसने मोबाइल टेबल पर रखा. इतने में मोबाइल से धुआं निकलने लगा. वकील विक्रम मल्होत्रा के अनुसार समय रहते मोबाइल टेबल पर नहीं निकालता तो वह झुलस भी सकता था. वह मोबाइल कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में दावा करेंगे.
पढ़ें. जेब में रखा मोबाइल अचानक ही हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बची 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान
एक्सपर्ट क्या कहते हैं ? : एक्सपर्टस धर्मेंद्र भागवानी डेढ़ दशक से मोबाइल का कारोबार कर रहे हैं. मोबाइल के अपने आप जलने का कारण ओवर चार्जिंग या ओवर हीटिंग हो सकता है. कई लोग रातभर मोबाइल चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं, जिसके कारण बैटरी फूलने लगती है और कभी कभी बैटरी में आग लग जाती है. दूसरा कारण ओवर हीटिंग का है. मोबाइल धूप में पड़ा रहे या अत्यंत गर्मी के संपर्क में आता है तो भी बैटरी में आग लगने की संभावना रहती है.