ETV Bharat / state

जान पर खेलकर आग में फंसे दो मासूमों की दसवीं के छात्र अदनान ने जान बचाई, जल गया पिता का कारखाना - Innocent children trapped in fire

मेरठ में वाहनों के कारखाने में लगी आग (Fire Incident in Meerut) के दौरान पास ही झुग्गी में दो मासूम फंस गए. बच्चों को बचाने के लिए मां लगातार गुहार लगा रही थी. इसी दौरान कारखाने से वाहन निकाल रहे अदनान ने अपनी जान पर खेल कर बच्चों को बचाया. इस घटना के बाद अदनान की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 12:27 PM IST

मेरठ : हापुड़ रोड पीवीएस पर मोहम्मद आसिफ का वाहनों की रिपेयरिंग का कारखाना है. रविवार को किसी कारणवश कारखाने में आग लग गई थी. आसिफ ने कारखाने में खड़े वाहनों को निकालने के लिए अपने 16 साल के बेटे अदनान को जिम्मेदारी दी. अदनान मौके पर पहुंचा तो वहां पास ही झुग्गी में लगी आग में दो मासूम फंसे हुए दिखे. यह देखकर अदनान ने वाहन छोड़ कर बच्चों को बचाने की ठानी और आग की लपटों में घिरे दो मासूमों की जान बचा लिया. अदनान के इस साहसिक कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है.

जानकारी के अनुसार न्यू मोहनपुरी के रहने वाले मोहम्मद आसिफ का हापुड़ रोड पीवीएस पर वाहनों की रिपेयरिंग का कारखाना है. यहां नई बसों को तैयार किया जाता है. रविवार दोपहर यहां आग लगने की सूचना मिलने पर आसिफ ने अपने बेटे अदनान को कारखाने भेजा. जहां अदनान कारखाने में खड़े वाहनों को निकलने लगा. इस दौरान आग चारों तरफ फैल चुकी थी. आग की चपेट में पास की बस्ती की झुग्गी झोपड़ियों में आ चुकी थीं.

वाहन निकालते समय अदनान को एक महिला और दो बच्चों के चीखने की आवाज सुनाई दी. अदनान ने देखा तो कारखाने के पीछे झुग्गी में एक महिला के बच्चे फंसे हुए थे. इसके बाद अदनान वाहनों को छोड़ कर झुग्गी के पास पहुंचा और आग की लपटों की परवाह न करते हुए बच्चों को अंदर से बाहर निकाला. अपने बच्चों को सुरक्षित देख महिला ने अदनान को धन्यवाद दिया. यह देख आसपास के लोग अदनान की बहादुरी की तारीफ कर रहे थे. हालांकि इन बीच अदनान के पिता का कारखाना आग के चपेट में आने से जल गया.

अदनान के पिता आसिफ ने बताया कि उनके कारखाने में चार बसें नई बनने के लिए आई थीं जो लगभग पूरी तैयार हो चुकी थीं. आग की जद में आने से सारी बसें जल चुकी हैं. आग से करीब 2.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बहरहाल अपने बेटे की बहादुरी के लिए आसिफ ने भी तारीफ की है. आसिफ का कहना है कि इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं हैं. अदनान शास्त्रीनगर के एक विद्या मंदिर स्कूल में 10वीं का छात्र है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में कबाड़ के गोदाम में गिरा जलता पटाखा, लगी भीषण आग, परिवार वालों ने भाग कर बचाई जान

यह भी पढ़ें : Watch Video: प्रिंटिंग प्रेस प्लांट में लगी भीषण आग, फायरबिग्रेड की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

मेरठ : हापुड़ रोड पीवीएस पर मोहम्मद आसिफ का वाहनों की रिपेयरिंग का कारखाना है. रविवार को किसी कारणवश कारखाने में आग लग गई थी. आसिफ ने कारखाने में खड़े वाहनों को निकालने के लिए अपने 16 साल के बेटे अदनान को जिम्मेदारी दी. अदनान मौके पर पहुंचा तो वहां पास ही झुग्गी में लगी आग में दो मासूम फंसे हुए दिखे. यह देखकर अदनान ने वाहन छोड़ कर बच्चों को बचाने की ठानी और आग की लपटों में घिरे दो मासूमों की जान बचा लिया. अदनान के इस साहसिक कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है.

जानकारी के अनुसार न्यू मोहनपुरी के रहने वाले मोहम्मद आसिफ का हापुड़ रोड पीवीएस पर वाहनों की रिपेयरिंग का कारखाना है. यहां नई बसों को तैयार किया जाता है. रविवार दोपहर यहां आग लगने की सूचना मिलने पर आसिफ ने अपने बेटे अदनान को कारखाने भेजा. जहां अदनान कारखाने में खड़े वाहनों को निकलने लगा. इस दौरान आग चारों तरफ फैल चुकी थी. आग की चपेट में पास की बस्ती की झुग्गी झोपड़ियों में आ चुकी थीं.

वाहन निकालते समय अदनान को एक महिला और दो बच्चों के चीखने की आवाज सुनाई दी. अदनान ने देखा तो कारखाने के पीछे झुग्गी में एक महिला के बच्चे फंसे हुए थे. इसके बाद अदनान वाहनों को छोड़ कर झुग्गी के पास पहुंचा और आग की लपटों की परवाह न करते हुए बच्चों को अंदर से बाहर निकाला. अपने बच्चों को सुरक्षित देख महिला ने अदनान को धन्यवाद दिया. यह देख आसपास के लोग अदनान की बहादुरी की तारीफ कर रहे थे. हालांकि इन बीच अदनान के पिता का कारखाना आग के चपेट में आने से जल गया.

अदनान के पिता आसिफ ने बताया कि उनके कारखाने में चार बसें नई बनने के लिए आई थीं जो लगभग पूरी तैयार हो चुकी थीं. आग की जद में आने से सारी बसें जल चुकी हैं. आग से करीब 2.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बहरहाल अपने बेटे की बहादुरी के लिए आसिफ ने भी तारीफ की है. आसिफ का कहना है कि इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं हैं. अदनान शास्त्रीनगर के एक विद्या मंदिर स्कूल में 10वीं का छात्र है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में कबाड़ के गोदाम में गिरा जलता पटाखा, लगी भीषण आग, परिवार वालों ने भाग कर बचाई जान

यह भी पढ़ें : Watch Video: प्रिंटिंग प्रेस प्लांट में लगी भीषण आग, फायरबिग्रेड की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.