ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए नौकरी ही नौकरी, ईग्नू ने भी बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख - Job news in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:09 PM IST

Job news in Chhattisgarh यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और आपको नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए है. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सरकारी और प्राइवेट नौकरी की वैकेंसी निकली है. आईए आपको बताते हैं कैसे आप नौकरी पा सकते हैं.

Job news in Chhattisgarh
बेरोजगारों के लिए नौकरी ही नौकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है.अंबिकापुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र 08 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करेगा. जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एजेंसी मैनेजर नीरज कुमार मौजूद रहेंगे.जिसके लिए लाइफ मित्र के लिए 55 पदों पर भर्ती होगी.

क्या होगी न्यूनतम योग्यता ?: लाइफ मित्र बनने के लिए योग्यता न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है.जिसमें चयनित होने पर आपको हर माह 15 हजार से 30 हजार रुपए निर्धारित वेतन मिलेगा. इस प्लेसमेंट कैंप की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से निशुल्क है.

कैसे करें आवेदन : अंबिकापुर जिले के जिन लोगों को लाइफ मित्र पद के लिए आवेदन करना है उन्हें अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ रखना है.फिर 08 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर पहुंचना है.

दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती : दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती निकली है. एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा ने इस वैकेंसी को निकाला है. जिसके मुताबिक आंगनबाड़ी केन्द्र तोयलंका हुगांडोंगरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है.

कब है आवेदन की अंतिम तिथि :इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 1 से 15 जुलाई 2024 तक आवेदन मंगवाए गए हैं. आवेदन पत्र 15 जुलाई शाम साढ़े पांच तक कार्यालय में सीधे या रजिस्टर्ड डाक से भेजे जा सकते हैं.

कहां मिलेगी पूरी जानकारी : भर्ती के संबंध में इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं.

राजनांदगांव में डॉक्टरों की भर्ती : राजनांदगांव में निजी प्रेक्टिशनर डॉक्टरों की भर्ती निकली है.जिसके लिए आवेदन 10 जुलाई 2024 तक मंगवाए गए हैं. राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं छुरिया विकासखंड में संचालित छात्रावास आश्रम के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ये वैकेंसी निकली है.सभी डॉक्टर्स मानदेय के आधार पर रखे जाएंगे.

कहां देनी होगी सेवाएं : भर्ती के शर्तों के अनुसार चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र जहां शासकीय चिकित्सक पदस्थ नहीं है, वहां निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक से अनुबंध के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. आवेदित निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक के पास मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस अथवा बीएएमएस की डिग्री और विधिवत जीवित पंजीयन होना आवश्यक है. इच्छुक निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक समस्त जानकारी और आवश्यक अभिलेख सहित सादे कागज पर आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं.

इग्नू में प्रवेश का मौका : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जुलाई 2024 सत्र में ओडीएल और ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश में नामांकन और पुनः पंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की तिथि बढ़ाई गई है. प्रवेश पाने की तिथि 30 जून 2024 से बढ़ाकर 15 जुलाई 2024 तक कर दी गई है. नामांकन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा और छः माह के सर्टिफिकेट कार्यकम उपलब्ध है. जिसके लिए निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए अध्ययन केन्द्र 1509 शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर से संपर्क कर सकते हैं.

प्रवेश ऑनलाइन लिंक - https://ignouadmission.samarth.edu.in/

री-रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/

आपको बता दें कि इससे पहले पंजीयन की तिथि 30 जून 2024 तक निर्धारित था. आवेदन करने वाले उम्मीदवार चाहे तो इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए अम्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर में खुद उपस्थित होकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बीए, बीकाम, बीएससी (सभी सामान्य) में निःशुल्क नामांकन का प्रावधान है.

साय सरकार की अनोखी पहल, अब किसानों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा - free coaching for competitive exams
NEET UG रिजल्ट मामले पर SC सोमवार को करेगी सुनवाई, फिर से परीक्षा कराने पर भी बड़ा फैसला - NEET UG RESULT 2024
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित - Civil services prelims result

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है.अंबिकापुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र 08 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करेगा. जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एजेंसी मैनेजर नीरज कुमार मौजूद रहेंगे.जिसके लिए लाइफ मित्र के लिए 55 पदों पर भर्ती होगी.

क्या होगी न्यूनतम योग्यता ?: लाइफ मित्र बनने के लिए योग्यता न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है.जिसमें चयनित होने पर आपको हर माह 15 हजार से 30 हजार रुपए निर्धारित वेतन मिलेगा. इस प्लेसमेंट कैंप की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से निशुल्क है.

कैसे करें आवेदन : अंबिकापुर जिले के जिन लोगों को लाइफ मित्र पद के लिए आवेदन करना है उन्हें अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ रखना है.फिर 08 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर पहुंचना है.

दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती : दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती निकली है. एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा ने इस वैकेंसी को निकाला है. जिसके मुताबिक आंगनबाड़ी केन्द्र तोयलंका हुगांडोंगरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है.

कब है आवेदन की अंतिम तिथि :इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 1 से 15 जुलाई 2024 तक आवेदन मंगवाए गए हैं. आवेदन पत्र 15 जुलाई शाम साढ़े पांच तक कार्यालय में सीधे या रजिस्टर्ड डाक से भेजे जा सकते हैं.

कहां मिलेगी पूरी जानकारी : भर्ती के संबंध में इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं.

राजनांदगांव में डॉक्टरों की भर्ती : राजनांदगांव में निजी प्रेक्टिशनर डॉक्टरों की भर्ती निकली है.जिसके लिए आवेदन 10 जुलाई 2024 तक मंगवाए गए हैं. राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं छुरिया विकासखंड में संचालित छात्रावास आश्रम के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ये वैकेंसी निकली है.सभी डॉक्टर्स मानदेय के आधार पर रखे जाएंगे.

कहां देनी होगी सेवाएं : भर्ती के शर्तों के अनुसार चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र जहां शासकीय चिकित्सक पदस्थ नहीं है, वहां निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक से अनुबंध के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. आवेदित निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक के पास मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस अथवा बीएएमएस की डिग्री और विधिवत जीवित पंजीयन होना आवश्यक है. इच्छुक निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक समस्त जानकारी और आवश्यक अभिलेख सहित सादे कागज पर आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं.

इग्नू में प्रवेश का मौका : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जुलाई 2024 सत्र में ओडीएल और ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश में नामांकन और पुनः पंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की तिथि बढ़ाई गई है. प्रवेश पाने की तिथि 30 जून 2024 से बढ़ाकर 15 जुलाई 2024 तक कर दी गई है. नामांकन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा और छः माह के सर्टिफिकेट कार्यकम उपलब्ध है. जिसके लिए निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए अध्ययन केन्द्र 1509 शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर से संपर्क कर सकते हैं.

प्रवेश ऑनलाइन लिंक - https://ignouadmission.samarth.edu.in/

री-रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/

आपको बता दें कि इससे पहले पंजीयन की तिथि 30 जून 2024 तक निर्धारित था. आवेदन करने वाले उम्मीदवार चाहे तो इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए अम्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर में खुद उपस्थित होकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बीए, बीकाम, बीएससी (सभी सामान्य) में निःशुल्क नामांकन का प्रावधान है.

साय सरकार की अनोखी पहल, अब किसानों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा - free coaching for competitive exams
NEET UG रिजल्ट मामले पर SC सोमवार को करेगी सुनवाई, फिर से परीक्षा कराने पर भी बड़ा फैसला - NEET UG RESULT 2024
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित - Civil services prelims result
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.