ETV Bharat / state

हल्द्वानी में वाटर पार्कों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, पानी के व्यवसायिक इस्तेमाल की होगी जांच - Action on Haldwani water parks

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 9:29 PM IST

haldwani water park news, हल्द्वानी में वाटर पार्कों पर प्रशासन का डंडा चलने जा रहा है. प्रशासन अब मिल रही तमाम शिकायतों की जांच करेगा. अनियमिताएं मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं.

Etv Bharat
हल्द्वानी में वाटर पार्कों पर चलेगा प्रशासन का डंडा (फोटो सोर्स ईटीवी भारत)
हल्द्वानी में वाटर पार्कों पर चलेगा प्रशासन का डंडा (ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में चल रहे वाटर पार्क में कई तरह की अनियमिताएं सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन जांच करने की बात कह रहा है. दरअसल हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में कई वाटर पार्क हैं जिनमें सिंचाई की नहर से और ट्यूबवेल से पानी लगाए जाने की शिकायत सामने आई हैं. यहां तक की भीषण गर्मी में जिलाधिकारी ने पानी की व्यवसायिक गतिविधियों में रोक लगाई गई है. ऐसे में वाटर पार्क की शिकायत के बाद उप जिला अधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने जल्द जल संस्थान और सिंचाई विभाग से जांच कर अनियमिताएं होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उप जिलाधिकारी का कहना है कि शिकायतें आ रही थी कि वाटर पार्क में कुछ अनियमिताएं और सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं हैं. इसके अलावा जल संस्थान ट्यूबल और सिंचाई नहर से पानी लेने की शिकायत सामने आई हैं. अगर शिकायत सही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पूरे मामले में जल संस्थान और सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है पानी का व्यवसायिक प्रयोग पर रोक लगाई गई है, लेकिन वाटर पार्क कहां से पानी ले रहे हैं इसकी भी जांच कराई जाएगी.

गौरतलब है कि कई वाटर पार्क से शिकायत सामने आ रही हैं कि वाटर पार्क संचालक क्वालिटी के हिसाब से लोगों को पानी उपलब्ध नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वाटर पार्क के पानी से एनर्जी सहित कई बीमारियां भी हो रही हैं. उप जिलाधिकारी ने इसकी भी जांच करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में कई वाटर पार्क है जो नियमों को ताक पर रख कर वाटर पार्क का संचालन कर रहे हैं. कई बार वाटर पार्क में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. शिकायत के बाद जिला प्रशासन अब वाटर पार्क पर कार्रवाई करने जा रहा है.

पढ़ें- बाबा केदार को नहीं मिल रहा आराम! दिन में 23 घंटे खुल रहा मंदिर, रात दस बजे बाद संपन्न हो रही विशेष पूजाएं - Kedarnath Yatra 2024

हल्द्वानी में वाटर पार्कों पर चलेगा प्रशासन का डंडा (ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: शहर और उसके आसपास के क्षेत्र में चल रहे वाटर पार्क में कई तरह की अनियमिताएं सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन जांच करने की बात कह रहा है. दरअसल हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में कई वाटर पार्क हैं जिनमें सिंचाई की नहर से और ट्यूबवेल से पानी लगाए जाने की शिकायत सामने आई हैं. यहां तक की भीषण गर्मी में जिलाधिकारी ने पानी की व्यवसायिक गतिविधियों में रोक लगाई गई है. ऐसे में वाटर पार्क की शिकायत के बाद उप जिला अधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने जल्द जल संस्थान और सिंचाई विभाग से जांच कर अनियमिताएं होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उप जिलाधिकारी का कहना है कि शिकायतें आ रही थी कि वाटर पार्क में कुछ अनियमिताएं और सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं हैं. इसके अलावा जल संस्थान ट्यूबल और सिंचाई नहर से पानी लेने की शिकायत सामने आई हैं. अगर शिकायत सही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पूरे मामले में जल संस्थान और सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है पानी का व्यवसायिक प्रयोग पर रोक लगाई गई है, लेकिन वाटर पार्क कहां से पानी ले रहे हैं इसकी भी जांच कराई जाएगी.

गौरतलब है कि कई वाटर पार्क से शिकायत सामने आ रही हैं कि वाटर पार्क संचालक क्वालिटी के हिसाब से लोगों को पानी उपलब्ध नहीं कर रहे हैं. ऐसे में वाटर पार्क के पानी से एनर्जी सहित कई बीमारियां भी हो रही हैं. उप जिलाधिकारी ने इसकी भी जांच करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में कई वाटर पार्क है जो नियमों को ताक पर रख कर वाटर पार्क का संचालन कर रहे हैं. कई बार वाटर पार्क में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. शिकायत के बाद जिला प्रशासन अब वाटर पार्क पर कार्रवाई करने जा रहा है.

पढ़ें- बाबा केदार को नहीं मिल रहा आराम! दिन में 23 घंटे खुल रहा मंदिर, रात दस बजे बाद संपन्न हो रही विशेष पूजाएं - Kedarnath Yatra 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.