ETV Bharat / state

लातेहार में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, 153 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति

Durga puja security in Latehar. लातेहार प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट है. सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाए गए हैं.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Durga Puja Security In Latehar
लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव . (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

लातेहारः दुर्गा पूजा को लेकर लातेहार जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों की सुरक्षा को लेकर जिले में कुल 153 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इस संबंध में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने विस्तार से जानकारी दी है.

24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर फोन नंबर 06565247981 या मोबाइल नंबर 8987769308 पर संपर्क कर कंट्रोल रूम को सूचना दी जा सकती है. जरूर पड़ने पर सीधे डीसी या एसपी को भी फोन कर सूचना दे सकते हैं.

जानकारी देते लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव . (वीडियो-ईटीवी भारत)

संवेदनशील स्थानों में कड़ी निगरानी

वहीं इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के संवेदनशील स्थानों और पूजा पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कैमरे से भी पुलिस 24 घंटे निगरानी करेगी. यदि कोई भी व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे, तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या फिर जिले के अधिकारियों को दें. मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Durga Puja Security In Latehar
पूजा पंडालों का निरीक्षण करते लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

वहीं लातेहार के डीसी और एसपी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम-घूमकर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों ने पूजा समितियों के सदस्यों, पुलिस जवानों और दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने जिलेवासियों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है. डीसी और एसपी ने जिले के लोगों को नवरात्र और दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में दुर्गा पूजा, शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

जगह - जगह मेले का उदघाटन, मंडप में सप्त कालरात्रि की पूजा आज, कई स्थानों पर महाष्टमी भी

ये हैं डाल्टनगंज के मुख्य पूजा पंडाल, कहीं आदिवासी झलक तो कहीं बनाया गया बुर्ज खलीफा

लातेहारः दुर्गा पूजा को लेकर लातेहार जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों की सुरक्षा को लेकर जिले में कुल 153 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इस संबंध में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने विस्तार से जानकारी दी है.

24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर फोन नंबर 06565247981 या मोबाइल नंबर 8987769308 पर संपर्क कर कंट्रोल रूम को सूचना दी जा सकती है. जरूर पड़ने पर सीधे डीसी या एसपी को भी फोन कर सूचना दे सकते हैं.

जानकारी देते लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव . (वीडियो-ईटीवी भारत)

संवेदनशील स्थानों में कड़ी निगरानी

वहीं इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के संवेदनशील स्थानों और पूजा पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कैमरे से भी पुलिस 24 घंटे निगरानी करेगी. यदि कोई भी व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे, तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या फिर जिले के अधिकारियों को दें. मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Durga Puja Security In Latehar
पूजा पंडालों का निरीक्षण करते लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव. (फोटो-ईटीवी भारत)

पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

वहीं लातेहार के डीसी और एसपी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम-घूमकर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया है. इस दौरान अधिकारियों ने पूजा समितियों के सदस्यों, पुलिस जवानों और दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने जिलेवासियों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है. डीसी और एसपी ने जिले के लोगों को नवरात्र और दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में दुर्गा पूजा, शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

जगह - जगह मेले का उदघाटन, मंडप में सप्त कालरात्रि की पूजा आज, कई स्थानों पर महाष्टमी भी

ये हैं डाल्टनगंज के मुख्य पूजा पंडाल, कहीं आदिवासी झलक तो कहीं बनाया गया बुर्ज खलीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.