ETV Bharat / state

ऋषिकेश के आदित्य रयाल ने तीर्थनगरी का नाम किया रोशन, RIMC देहरादून में हुआ चयन

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 2:37 PM IST

Aditya Rayal of Rishikesh selected in RIMC अपने बच्चों को सेना में अफसर बनाने का हर माता-पिता का सपना होता है. इसके लिए देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज से बेहतर जगह कोई और नहीं है. ऋषिकेश के आदित्य रयाल ने लिखित, बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार सफलतापूर्वक पास करके RIMC में प्रवेश पाया है.

Aditya Rayal
RIMC समाचार

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के रहने वाले आदित्य रयाल का राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC Dehradun) के लिए चयन हुआ है. उन्होंने आरआइएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन किया था. डीएसबी स्कूल के कक्षा 8 में पढ़ने वाले आदित्य रयाल ने आरआइएमसी की तैयारी श्यामपुर, स्थित कॉम्पिटीशन क्लासेस इंस्टीट्‌यूट से की थी.

आदित्य रयाल का आरआइएमसी में चयन: वह विगत एक वर्ष से कॉम्पिटीशन क्लासेस में RIMC प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आदित्य रयाल के RIMC में चयन के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. आदित्य ने कहा कि भारतीय सेना में अधिकारी बना बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. बता दें, आदित्य रयाल के पिता मनोहरी लाल रयाल सेना में हैं जबकि माता अंजना रयाल एक शिक्षिका हैं. आदित्य की इस उपलब्धि पर कॉम्पिटीशन क्लासेस की पूरी टीम ने आदित्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी है.

आरआइएमसी में प्रवेश के लिए साल में 2 बार होती है परीक्षा: साल 1922 में RIMC Dehradun की स्थापना देहरादून में हुई थी. प्रत्येक वर्ष 2 बार जून तथा दिसंबर में इसकी प्रवेश परीक्षा होती है. जिसमें 25 छात्र तथा 5 छात्राओं का चयन पूरे भारत से किया जाता है. उत्तराखंड राज्य से इसमें प्रवेश के लिए मात्र एक छात्र का चयन होता है. आदित्य रयाल ने वह एकमात्र छात्र बनकर तीर्थनगरी का नाम पूरे देश में रोशन किया.

आरआइएमसी में ऐसे होता है प्रवेश: देहरादून स्थित आरआइएमसी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होती है. इसमें अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होता है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) के जनवरी- 2025 सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा एक जून-2024 को आयोजित की जाएगी. देहरादून स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Dehradun RIMC में आंध्र प्रदेश के भाई-बहन एक साथ ले रहे प्रशिक्षण, गौरवशाली रहा इतिहास

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के रहने वाले आदित्य रयाल का राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC Dehradun) के लिए चयन हुआ है. उन्होंने आरआइएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन किया था. डीएसबी स्कूल के कक्षा 8 में पढ़ने वाले आदित्य रयाल ने आरआइएमसी की तैयारी श्यामपुर, स्थित कॉम्पिटीशन क्लासेस इंस्टीट्‌यूट से की थी.

आदित्य रयाल का आरआइएमसी में चयन: वह विगत एक वर्ष से कॉम्पिटीशन क्लासेस में RIMC प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आदित्य रयाल के RIMC में चयन के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. आदित्य ने कहा कि भारतीय सेना में अधिकारी बना बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. बता दें, आदित्य रयाल के पिता मनोहरी लाल रयाल सेना में हैं जबकि माता अंजना रयाल एक शिक्षिका हैं. आदित्य की इस उपलब्धि पर कॉम्पिटीशन क्लासेस की पूरी टीम ने आदित्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी है.

आरआइएमसी में प्रवेश के लिए साल में 2 बार होती है परीक्षा: साल 1922 में RIMC Dehradun की स्थापना देहरादून में हुई थी. प्रत्येक वर्ष 2 बार जून तथा दिसंबर में इसकी प्रवेश परीक्षा होती है. जिसमें 25 छात्र तथा 5 छात्राओं का चयन पूरे भारत से किया जाता है. उत्तराखंड राज्य से इसमें प्रवेश के लिए मात्र एक छात्र का चयन होता है. आदित्य रयाल ने वह एकमात्र छात्र बनकर तीर्थनगरी का नाम पूरे देश में रोशन किया.

आरआइएमसी में ऐसे होता है प्रवेश: देहरादून स्थित आरआइएमसी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होती है. इसमें अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होता है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) के जनवरी- 2025 सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा एक जून-2024 को आयोजित की जाएगी. देहरादून स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Dehradun RIMC में आंध्र प्रदेश के भाई-बहन एक साथ ले रहे प्रशिक्षण, गौरवशाली रहा इतिहास

Last Updated : Mar 1, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.