ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले एडहॉक दान‍िक्‍स, ग्रेड-1 अफसरों का द‍िल्‍ली निर्वाचन कार्यालय हुआ ट्रांसफर, देखें सूची - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025 - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025: राजधानी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार के 10 एडहॉक दान‍िक्‍स और ग्रेड-1 के सेक्‍शन ऑफ‍ि‍सर्स के ट्रांसफर/पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं एक ग्रेड वन अधिकारी का सीईओ दिल्ली ऑफिस से शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर किया गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने जहां वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए स्पेशल समरी रिवीजन (एसएसआर) को लेकर 'घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान' शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से चुनाव कार्यालय को चुनाव की तैयारियों के ल‍िए मैन पॉवर मुहैया कराने का काम क‍िया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को दिल्ली सरकार के 10 एडहॉक दान‍िक्‍स और ग्रेड-1 के सेक्‍शन ऑफ‍ि‍सर्स के ट्रांसफर/पोस्टिंग के आदेश जारी क‍िए गए. इन अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी स्‍टॉफ के ल‍िए भेजा गया है.

दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के डिप्‍टी सेक्रेटरी/कंसलटेंट (सर्विसेज) अमिताभ जोशी की ओर से शनिवार (7 सितंबर) को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेशों में एडहॉक दान‍िक्‍स और ग्रेड-1 के 10 अधिकारियों को द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी कार्यालय में भेजा गया है. हालांकि, इनमें से एक ग्रेड-1 अधिकारी को सीईओ दिल्ली ऑफिस से शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर किया गया है. सभी अधिकारियों को स्टैंड रिलीव करते हुए तत्काल प्रभाव से बिना किसी फॉर्मल रिलीविंग आर्डर का इंतजार किए वर्तमान जगह की पोस्टिंग/विभाग को ज्वाइन करने के आदेश भी दिए हैं.

ट्रांसफर/पोस्टिंग अधिकारियों की लिस्ट
ट्रांसफर/पोस्टिंग अधिकारियों की लिस्ट (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, दिल्ली में चलेगा 'घर-घर मतदाता सत्यापन' अभियान, शेड्यूल जारी

एडहॉक दान‍िक्‍स विवेक मित्तल और अनीता भराल को असिस्टेंट सीईओ नियुक्त किया गया है. वहीं, राजेश कुमार और हरी नारायण मीणा (असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड सप्लाई) को ईआरओ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आर. नीरजा एसडीएम (हेड क्वार्टर), सेंट्रल जिला को भी चुनाव अधिकारी (ईआरओ) नियुक्त किया गया है. उधर गुलशन कुमार आहूजा बीडीओ/साउथ वेस्ट को भी ईआरओ नियुक्त किया गया है. पंकज सिंह को एडमिन ऑफिसर बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के साथ वर्तमान बीएसएएमसीएच एडम‍िन ऑफ‍िसर्स के एडिशनल चार्ज के साथ ट्रांसफर क‍िया गया है. वहीं ग्रेड-1 के सेक्शन ऑफिसर नवीन हिंदूजा और एके मीणा को प्रतीक्षारत पोस्टिंग के साथ सीईओ दिल्ली ऑफिस ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: MCD जोनल चुनाव खत्‍म होने के बाद जोनल ड‍िप्‍टी कमिश्नर का बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने जहां वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए स्पेशल समरी रिवीजन (एसएसआर) को लेकर 'घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान' शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से चुनाव कार्यालय को चुनाव की तैयारियों के ल‍िए मैन पॉवर मुहैया कराने का काम क‍िया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को दिल्ली सरकार के 10 एडहॉक दान‍िक्‍स और ग्रेड-1 के सेक्‍शन ऑफ‍ि‍सर्स के ट्रांसफर/पोस्टिंग के आदेश जारी क‍िए गए. इन अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी स्‍टॉफ के ल‍िए भेजा गया है.

दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के डिप्‍टी सेक्रेटरी/कंसलटेंट (सर्विसेज) अमिताभ जोशी की ओर से शनिवार (7 सितंबर) को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेशों में एडहॉक दान‍िक्‍स और ग्रेड-1 के 10 अधिकारियों को द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी कार्यालय में भेजा गया है. हालांकि, इनमें से एक ग्रेड-1 अधिकारी को सीईओ दिल्ली ऑफिस से शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर किया गया है. सभी अधिकारियों को स्टैंड रिलीव करते हुए तत्काल प्रभाव से बिना किसी फॉर्मल रिलीविंग आर्डर का इंतजार किए वर्तमान जगह की पोस्टिंग/विभाग को ज्वाइन करने के आदेश भी दिए हैं.

ट्रांसफर/पोस्टिंग अधिकारियों की लिस्ट
ट्रांसफर/पोस्टिंग अधिकारियों की लिस्ट (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, दिल्ली में चलेगा 'घर-घर मतदाता सत्यापन' अभियान, शेड्यूल जारी

एडहॉक दान‍िक्‍स विवेक मित्तल और अनीता भराल को असिस्टेंट सीईओ नियुक्त किया गया है. वहीं, राजेश कुमार और हरी नारायण मीणा (असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड सप्लाई) को ईआरओ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आर. नीरजा एसडीएम (हेड क्वार्टर), सेंट्रल जिला को भी चुनाव अधिकारी (ईआरओ) नियुक्त किया गया है. उधर गुलशन कुमार आहूजा बीडीओ/साउथ वेस्ट को भी ईआरओ नियुक्त किया गया है. पंकज सिंह को एडमिन ऑफिसर बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के साथ वर्तमान बीएसएएमसीएच एडम‍िन ऑफ‍िसर्स के एडिशनल चार्ज के साथ ट्रांसफर क‍िया गया है. वहीं ग्रेड-1 के सेक्शन ऑफिसर नवीन हिंदूजा और एके मीणा को प्रतीक्षारत पोस्टिंग के साथ सीईओ दिल्ली ऑफिस ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: MCD जोनल चुनाव खत्‍म होने के बाद जोनल ड‍िप्‍टी कमिश्नर का बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.