बरेली : संत गाडगे जन कल्याण समिति एवं बोधिसत्व अंबेडकर धम्म विकास सोसायटी की ओर से बाबा गाडगे और संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें भाईचारे के साथ रहने और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर दिया गया. सौ फुटा रोड स्थित एक मैरिज लॉन में रविवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अपर जिला जज रवि दिवाकर ने कहा कि बाबा गाडगे के बताए मार्ग पर चलने से समाज समृद्ध और शिक्षित होगा. आधुनिकता के साथ देश विकास के पथ पर बढ़ रहा है. युवाओं का विशेष रूप से उच्च शिक्षा की ओर रूझान होना जरूरी है.
अति विशिष्ट अतिथि नलकूप मंडल के अधीक्षण अभियंता नागेन्द्र गौतम ने लोगों को बाबा गाडगे के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया. कहा कि बहुजन समाज को जागरूक रहने, भाईचारा बनाए रखने और शिक्षित होने में ही हमारे समाज की भलाई है. विशिष्ट अतिथि डॉ. ओपी भास्कर ने बाबा गाडगे और डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया.
डॉ. सुनीता दिवाकर ने कहा कि बहुजन समाज के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए वह हर संभव सहयोग देंगी. धोबी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटेलाल चौधरी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा गजेंद्र कुमार ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा वर्ग से आगे आने के लिए कहा.
विनोद कुमार चौधरी ने समाज को शिक्षित और संगठित रहने को कहा. समिति अध्यक्ष टीसी चौधरी ने कहा कि बहुजन समाज को जागरूक रहने एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता है. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष टीसी चौधरी ने की.
कार्यक्रम में आईटीआई प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, बीना आजाद, रुचि आजाद, बच्चूलाल, सामाजिक चितक एवं लेखक सुरेन्द्र सोनकर, डॉ. अरुण कुमार, सुरेन्द्र प्रजापति, वेदप्रकाश वाल्मीकि, सत्यप्रकाश पटेल, सारिका बौद्ध, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय वर्मा एडवोकेट, महानगर सचिव ओम प्रकाश भास्कर एडवोकेट, राजवीर सिंह, किरन दिवाकर, दुर्गा वर्मा एडवोकेट, विनोद कुमार चौधरी आदि थे.
यह भी पढ़ें : गोमती नगर रेलवे स्टेशन का आज पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद