वाराणसी: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी पत्नी संग आज वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका और विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. दर्शन के दौरान मंदिर की भव्यता देखकर वह मंत्र मुक्त हो गए.इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई. राजकुमार के साथ उनकी पत्नी पत्रलेखा भी मौजूद थी. दोनों ने दर्शन पूजन के साथ हर हर महादेव का जय घोष भी लगाया.
दर्शन के बाद अभिनेता राजकुमार राव ने कहा, कि काशी आने के बाद उनके मन को बहुत शांति मिलती है. पिछली बार भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह बनारस पहुंचे थे. तब उन्होंने गंगा आरती देखी थी. इस बार अपनी फिल्म की शुरुआत करने से पहले उन्होंने बाबा का दर्शन किया. उनका मन काफी प्रसन्नचित है.
वहीं उनका पूजन दर्शन कराने वाले पुजारी सचिन पांडेय ने बताया कि, गर्भगृह में दोनों लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया. इसके साथ ही पूरे परिसर का भ्रमण किया और मंदिर के भव्यता पर खुशी जताई. इस दौरान मंदिर में उन्हें अंगवस्त्रम, बाबा का चढ़ा हुआ प्रसाद भेंट स्वरूप देकर हाथ में रक्षा सूत्र भी बांधा गया.उन्होंने बताया कि वह अपने आगामी आने वाले फिल्म की शूटिंग की लोकेशन देखने वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाबा के दरबार में उन्होंने शीश भी नवाया.
यह भी पढ़े-काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे रणवीर सिंह और कृति सेनन, फैंस ने ली सेल्फी, हर-हर महादेव का जयघोष - Ranbir Kriti Sanon in Varanasi