ETV Bharat / state

तेंदुआ के रेस्क्यू का फेक वीडियो वायरल, एसपी ने कहा- नहीं पकड़ में आया है तेंदुआ, सोशल मीडिया एडमिन पर होगी कार्रवाई - Leopard rescue fake video viral - LEOPARD RESCUE FAKE VIDEO VIRAL

Seraikela leopard rescue fake video viral. आदित्यपुर में तेंदुआ के रेस्क्यू का फेक वीडियो वायरल हो रहा है. एसपी ने इस वीडियो को गलत बताते हुए, वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, तेंदुए को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Seraikela leopard rescue fake video viral
Seraikela leopard rescue fake video viral
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 5:39 PM IST

जानकारी देते एसपी मनीष टोप्पो

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत गम्हरिया के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घूमने की घटना को आज पूरे 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका है. इस बीच बीते दो दिनों से लगातार तेंदुआ के घूमने का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच गुरुवार सुबह से पुलिस द्वारा तेंदुए को पकड़े जाने संबंधित एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिससे लोगों में भ्रम व संशय की स्थिति बनी गई.


सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वन विभाग व पुलिस कर्मियों द्वारा तेंदुए को घायल कर पकड़ने संबंधित एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद तेंदुए के पकड़ाए जाने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. हालांकि यह पूरी तरह से फेक वीडियो है, वायरल वीडियो पर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में अब तक नहीं आया है.

उन्होंने कहा कि लोग बेवजह पुराने वीडियो को वायरल कर भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने देना है. एसपी ने कहा कि तेंदुआ पकड़ने के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सजग व गंभीर नहीं रहेंगे. ऐसे में तेंदुए के होने पर अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

फेक न्यूज़ वीडियो पोस्ट पर होगी अब कर्रवाई

सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने कहा है कि फेक न्यूज चलाने व वीडियो व्हाट्सएप फेसबुक पर फॉरवार्ड करने पर एडमिन के विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें जब तक जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती तब तक जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते रहें. गौरतलब है कि गम्हरिया रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के बाद से आधा दर्जन स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

जानकारी देते एसपी मनीष टोप्पो

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत गम्हरिया के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घूमने की घटना को आज पूरे 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका है. इस बीच बीते दो दिनों से लगातार तेंदुआ के घूमने का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच गुरुवार सुबह से पुलिस द्वारा तेंदुए को पकड़े जाने संबंधित एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिससे लोगों में भ्रम व संशय की स्थिति बनी गई.


सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वन विभाग व पुलिस कर्मियों द्वारा तेंदुए को घायल कर पकड़ने संबंधित एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद तेंदुए के पकड़ाए जाने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. हालांकि यह पूरी तरह से फेक वीडियो है, वायरल वीडियो पर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में अब तक नहीं आया है.

उन्होंने कहा कि लोग बेवजह पुराने वीडियो को वायरल कर भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने देना है. एसपी ने कहा कि तेंदुआ पकड़ने के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सजग व गंभीर नहीं रहेंगे. ऐसे में तेंदुए के होने पर अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

फेक न्यूज़ वीडियो पोस्ट पर होगी अब कर्रवाई

सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने कहा है कि फेक न्यूज चलाने व वीडियो व्हाट्सएप फेसबुक पर फॉरवार्ड करने पर एडमिन के विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें जब तक जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती तब तक जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते रहें. गौरतलब है कि गम्हरिया रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के बाद से आधा दर्जन स्कूलों को बंद कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-

सरायकेला के आदित्यपुर गम्हरिया में तीन दिन से खुला घूम रहा तेंदुआ, रेस्क्यू की कोशिश में वन विभाग

तेंदुए को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों को रात में घर से बाहर न निकलने की सलाह, हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुए का आतंक, स्कूल हुए बंद और कंपनियों में उत्पादन ठप

सरायकेला के प्लांट में घुसे तेंदुए की तलाश जारीः जानें, यहां तक कैसे आया तेंदुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.