ETV Bharat / state

गालीबाज दारोगा पर होगा एक्शन! गाली-गलौज का ऑडिया भी आया सामने, डीएम को रिपोर्ट का इंतजार - sub inspector abused female Patwari - SUB INSPECTOR ABUSED FEMALE PATWARI

उत्तराखंड पुलिस के गालीबाज दारोगा के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी. पौड़ी डीएम आशिष चौहान में इस मामले में जांच तहसीलदार को दी है. तहसीलदार की रिपोर्ट आते ही मामले पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

SUB INSPECTOR ABUSED FEMALE PATWARI
गालीबाज दरोगा पर होगा एक्शन! (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 3:20 PM IST

गालीबाज दरोगा का ऑडिया आया सामने. (महिला पटवारी.)

श्रीनगर: उत्तराखंड पुलिस के गालीबाज दरोगा की मुश्किल बढ़ने वाली है. महिला पटवारी से फोन पर अभद्रता करने के मामले में डीएम पौडी आशीष कुमार ने तहसीलदार को पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट बनाने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मामले की जांच पुलिस को सौंपे जाने की बात भी डीएम पौडी आशीष कुमार ने कही है.

दरअसल, पौड़ी जिले के जाखणी खाल तहसील में तैनात महिला राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) ने हरिद्वार जिले में तैनात उत्तराखंड पुलिस के दारोगा पर आरोप लगाया है कि उसने फोन पर विवेचना को प्रभावित करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया. साथ ही दारोगा ने महिला पटवारी के साथ फोन पर गाली-गलौज भी दी थी, जिसका ऑडियो में सामने आया था.

क्या है पूरा मामला: महिला पटवारी में इस मामले की शिकायत पौड़ी जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. आरोप है कि जाखणीखाल तहसील क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच महिला राजस्व उप निरीक्षक को दी गई थी.

आरोप है कि आरोपी का दामाद उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और इस वक्त हरिद्वार में तैनात है. सब इंस्पेक्टर ने अपने ससुर को बचाने के लिए महिला पटवारी को फोन किया और उस पर क्लोजर रिपोर्ट लगवाने का दबाव बनाया था, लेकिन जब महिला पटवारी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो दारोगा ने फोन पर महिला पटवारी के साथ गाली-गलौज की.

महिला पटवारी ने इस मामले की शिकायत डीएम पौड़ी से की थी. डीएम पौड़ी ने मामले की जांच को एसडीएम को सौंप दी है. साथ ही डीएम पौड़ी को स्टेटस रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें--

गालीबाज दरोगा का ऑडिया आया सामने. (महिला पटवारी.)

श्रीनगर: उत्तराखंड पुलिस के गालीबाज दरोगा की मुश्किल बढ़ने वाली है. महिला पटवारी से फोन पर अभद्रता करने के मामले में डीएम पौडी आशीष कुमार ने तहसीलदार को पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट बनाने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मामले की जांच पुलिस को सौंपे जाने की बात भी डीएम पौडी आशीष कुमार ने कही है.

दरअसल, पौड़ी जिले के जाखणी खाल तहसील में तैनात महिला राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) ने हरिद्वार जिले में तैनात उत्तराखंड पुलिस के दारोगा पर आरोप लगाया है कि उसने फोन पर विवेचना को प्रभावित करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया. साथ ही दारोगा ने महिला पटवारी के साथ फोन पर गाली-गलौज भी दी थी, जिसका ऑडियो में सामने आया था.

क्या है पूरा मामला: महिला पटवारी में इस मामले की शिकायत पौड़ी जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. आरोप है कि जाखणीखाल तहसील क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच महिला राजस्व उप निरीक्षक को दी गई थी.

आरोप है कि आरोपी का दामाद उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और इस वक्त हरिद्वार में तैनात है. सब इंस्पेक्टर ने अपने ससुर को बचाने के लिए महिला पटवारी को फोन किया और उस पर क्लोजर रिपोर्ट लगवाने का दबाव बनाया था, लेकिन जब महिला पटवारी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो दारोगा ने फोन पर महिला पटवारी के साथ गाली-गलौज की.

महिला पटवारी ने इस मामले की शिकायत डीएम पौड़ी से की थी. डीएम पौड़ी ने मामले की जांच को एसडीएम को सौंप दी है. साथ ही डीएम पौड़ी को स्टेटस रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.