ETV Bharat / state

गाइडलाइन की अनदेखी करने वाले हॉस्टल पर कार्रवाई, पंखे में नहीं थी एंटी सुसाइड रॉड, हॉस्टल होगा सीज - कोटा में हॉस्टल सीज

कोटा में छात्रों के बढ़ते सुसाइड के मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालन नहीं करने वाले एक हॉस्टल को सीज करने का आदेश दिया गया है.

पंखे में नहीं थी एंटी सुसाइड रॉड, हॉस्टल होगा सीज
पंखे में नहीं थी एंटी सुसाइड रॉड, हॉस्टल होगा सीज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 9:39 PM IST

कोटा. कोचिंग सिटी में बढ़ते सुसाइड के मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए सरकार और जिला प्रशासन ने हॉस्टल के लिए कई गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन सैकड़ों हॉस्टल गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. कोटा में छात्रों के सुसाइड रोकने के लिए पंखों पर हैंगिंग डिवाइस लगाने और नाइट अटेंडेंस सहित कई तरह की गाइडलाइन जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई थी. हाल ही में एक छात्र की आत्महत्या के मामले में भी राजीव गांधी नगर के हॉस्टल में गाइडलाइन की अनदेखी सामने आई थी, जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हॉस्टल को सीज करने के आदेश दिया है.

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई : जिला कलेक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस छात्रावास में निर्धारित गाइडलाइन की पालना नहीं पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान कमरे में पंखों पर हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी थी. इस मामले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई, जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 133 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तलवंडी स्थित कंचन रेजिडेंसी को सीज करने का नोटिस दिया है. हॉस्टल में रह रहे बच्चों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने के बाद उसे सीज किया जाएगा. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बृजमोहन बैरवा ने बताया कि 31 जनवरी को पारित आदेश की पालना करने के लिए हॉस्टल संचालक तलवंडी निवासी हिसुब सोनी और रघुनंदन शर्मा को न्यायालय के पारित आदेश की पालना में पाबंद किया है.

इसे भी पढ़ें-कोटा में हॉस्टल कर्मचारियों के लिए शुरू हुई क्यूपीआर गेटकीपर ट्रेनिंग, सुसाइड रोकने में होगी मददगार

जिला कलेक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस हॉस्टल में 32 कमरे हैं, जिनमें से 10 कमरों में छात्र रह रहे हैं और 22 कमरों को खाली करवाया जा चुका है, बाकि 10 कमरों में रह रहे 10 छात्रों को 5 फरवरी तक दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने के लिए हॉस्टल संचालक और वार्डन ने एप्लीकेशन दी है, इसके बाद इस हॉस्टल को सीज पूरी तरह कर दिया जाएगा.

कोटा. कोचिंग सिटी में बढ़ते सुसाइड के मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए सरकार और जिला प्रशासन ने हॉस्टल के लिए कई गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन सैकड़ों हॉस्टल गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. कोटा में छात्रों के सुसाइड रोकने के लिए पंखों पर हैंगिंग डिवाइस लगाने और नाइट अटेंडेंस सहित कई तरह की गाइडलाइन जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई थी. हाल ही में एक छात्र की आत्महत्या के मामले में भी राजीव गांधी नगर के हॉस्टल में गाइडलाइन की अनदेखी सामने आई थी, जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हॉस्टल को सीज करने के आदेश दिया है.

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई : जिला कलेक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस छात्रावास में निर्धारित गाइडलाइन की पालना नहीं पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान कमरे में पंखों पर हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी थी. इस मामले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई, जांच रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 133 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तलवंडी स्थित कंचन रेजिडेंसी को सीज करने का नोटिस दिया है. हॉस्टल में रह रहे बच्चों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने के बाद उसे सीज किया जाएगा. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बृजमोहन बैरवा ने बताया कि 31 जनवरी को पारित आदेश की पालना करने के लिए हॉस्टल संचालक तलवंडी निवासी हिसुब सोनी और रघुनंदन शर्मा को न्यायालय के पारित आदेश की पालना में पाबंद किया है.

इसे भी पढ़ें-कोटा में हॉस्टल कर्मचारियों के लिए शुरू हुई क्यूपीआर गेटकीपर ट्रेनिंग, सुसाइड रोकने में होगी मददगार

जिला कलेक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस हॉस्टल में 32 कमरे हैं, जिनमें से 10 कमरों में छात्र रह रहे हैं और 22 कमरों को खाली करवाया जा चुका है, बाकि 10 कमरों में रह रहे 10 छात्रों को 5 फरवरी तक दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करने के लिए हॉस्टल संचालक और वार्डन ने एप्लीकेशन दी है, इसके बाद इस हॉस्टल को सीज पूरी तरह कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.