ETV Bharat / state

चुनाव में भिरतघात करने वाले कांग्रेसियों पर गिरेजी गाज, अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात - Congress In Action - CONGRESS IN ACTION

Congress In Action, राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी से भितरघात करने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर शनिवार को अनुशासन समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें प्राप्त शिकायतों पर चर्चा के साथ ही एक रिपोर्ट तैयार कर पीपीसी चीफ को भेजने की बात कही गई.

Congress In Action
उदयलाल आंजना का बड़ा बयान (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 5:37 PM IST

भिरतघात करने वाले कांग्रेसियों पर गिरेजी गाज (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी से भितरघात करने वाले कांग्रेसियों पर अनुशासन समिति का डंडा चलेगा. पीसीसी मुख्यालय में 10 साल बाद कांग्रेस की अनुशासन समिति की शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक में समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना, को-चेयरपर्सन शकुंतला रावत और संयोजक हाकम अली के साथ विनोद गोठवाल मौजूद रहे. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं. उन पर मंथन किया गया है और शिकायतों से जुड़े सबूत सहित एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे पीसीसी चीफ को भेज दिया जाएगा. उसके बाद पीसीसी चीफ इन शिकायतों पर एक्शन लेंगे.

वहीं, शकुंतला रावत ने कहा कि समिति के पास कुल 22 शिकायतें आई हैं और ये सभी शिकायतें चुनाव से जुड़ी हुई हैं. इस मौके पर नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी पीसीसी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कमेटी को शिकायत दी. कमेटी के सदस्य की ओर से बताया गया कि अधिकतर शिकायत चुनाव से संबंधित हैं. प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस से जुड़े कुछ नेताओं ने उन्हें चुनाव हराने का प्रयास किया है. ऐसे में समिति को जो भी शिकायतें मिली हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में फिर चलेगा अनुशासन का डंडा, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर सख्त एक्शन की तैयारी - Rajasthan Congress In Action

हालात चिंताजनक : भले ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिला और राजकुमार रोत चुनाव जीत गए. इसके बावजूद यहां बाप की एंट्री से कांग्रेस के आदिवासी वोटर अब पार्टी से छिटक गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस का एक धड़ा चिंतित है. पूर्व मंत्री व कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने बाप के विस्तार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जिस प्रकार का वातावरण बना है, वो चिंताजनक है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आदिवासी समुदाय एक हो रहा है, लेकिन पूरे हिंदुस्तान में आदिवासी पार्टी राज नहीं कर सकती है. राष्ट्रीय पार्टियों के साथ आदिवासियों को जुड़ना चाहिए, तभी आदिवासियों को फायदा होगा. आदिवासी आज की स्थिति में आगे इसलिए आए हैं, क्योंकि कांग्रेस ने उनके लिए काम किया है. आदिवासी उत्थान के लिए आजादी के बाद से ही कांग्रेस लगातार काम कर रही है.

भिरतघात करने वाले कांग्रेसियों पर गिरेजी गाज (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी से भितरघात करने वाले कांग्रेसियों पर अनुशासन समिति का डंडा चलेगा. पीसीसी मुख्यालय में 10 साल बाद कांग्रेस की अनुशासन समिति की शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक में समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना, को-चेयरपर्सन शकुंतला रावत और संयोजक हाकम अली के साथ विनोद गोठवाल मौजूद रहे. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं. उन पर मंथन किया गया है और शिकायतों से जुड़े सबूत सहित एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे पीसीसी चीफ को भेज दिया जाएगा. उसके बाद पीसीसी चीफ इन शिकायतों पर एक्शन लेंगे.

वहीं, शकुंतला रावत ने कहा कि समिति के पास कुल 22 शिकायतें आई हैं और ये सभी शिकायतें चुनाव से जुड़ी हुई हैं. इस मौके पर नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी पीसीसी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कमेटी को शिकायत दी. कमेटी के सदस्य की ओर से बताया गया कि अधिकतर शिकायत चुनाव से संबंधित हैं. प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस से जुड़े कुछ नेताओं ने उन्हें चुनाव हराने का प्रयास किया है. ऐसे में समिति को जो भी शिकायतें मिली हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में फिर चलेगा अनुशासन का डंडा, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर सख्त एक्शन की तैयारी - Rajasthan Congress In Action

हालात चिंताजनक : भले ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिला और राजकुमार रोत चुनाव जीत गए. इसके बावजूद यहां बाप की एंट्री से कांग्रेस के आदिवासी वोटर अब पार्टी से छिटक गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस का एक धड़ा चिंतित है. पूर्व मंत्री व कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने बाप के विस्तार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जिस प्रकार का वातावरण बना है, वो चिंताजनक है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आदिवासी समुदाय एक हो रहा है, लेकिन पूरे हिंदुस्तान में आदिवासी पार्टी राज नहीं कर सकती है. राष्ट्रीय पार्टियों के साथ आदिवासियों को जुड़ना चाहिए, तभी आदिवासियों को फायदा होगा. आदिवासी आज की स्थिति में आगे इसलिए आए हैं, क्योंकि कांग्रेस ने उनके लिए काम किया है. आदिवासी उत्थान के लिए आजादी के बाद से ही कांग्रेस लगातार काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.