बलरामपुर: रामानुजगंज में राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे जिले के कलेक्टर रिमिजियस एक्का की गाड़ी को भी लोगों ने रोका और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने की मांग की. हालांकि पुलिस बल ने लोगों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया. इसके बाद कलेक्टर का काफिला वहां से निकला.
लोगों ने कलेक्टर के वाहन को रोका: दरअसल, रामानुजगंज में राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. रास्ते में कलेक्टर भी अपने सरकारी वाहन से जा रहे थे. इस दौरान लोगों ने कलेक्टर के शासकीय वाहन को रोक लिया और अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई को रोकने की मांग करने लगे. इस दौरान मौके पर काफी हंगामा हुआ. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया. तब जाकर कलेक्टर की गाड़ी वहां से निकल सही. बताया जा रहा है कि यहां शासकीय अस्पताल के सामने वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने अस्थाई टपरी बनाकर होटल के साथ नाश्ता और फल दुकान का संचालन शुरू किया था. राजस्व विभाग ने गुरुवार को को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया.
पहले लोगों को नहीं दी गई थी जानकारी: जानकारी के मुताबिक यहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की करवाई से पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस नहीं दिया गया था. लोगों का कहना है कि उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाती तो वो अतिक्रमण हटा लेते और वे अपने आजीविका के संसाधनों को दूसरे जगह शिफ्ट कर लेते.