पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सरकार जुट गई है, साथ ही बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर भी सरकार संवेदनशील है. पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है और आदेश जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डाले जाने पर कार्रवाई हो सकती है. आर्थिक अपराध इकाई ने मॉनिटरिंग और पेट्रोलिंग टीम का भी गठन कर लिया है.
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर: इस बाबत अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. टीम का नेतृत्व वरीय पुलिस उपाधीक्षक करेंगे, जबकि उनके सहयोग के लिए दो उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे. एक पुलिस निरीक्षक, एक पुलिस अवर निरीक्षक और 15 सिपाही 24 घंटे तैनात रहेंगे. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम जिला स्तर पर भी गठित की गई और एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है.
व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी: पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी जिले में मॉनिटरिंग का काम करेंगे. किसी तरह के संवेदनशील पोस्ट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई की ओर से व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया गया है. फेक न्यूज फैलाने वाले की अब खैर नहीं रहेगी, उन पर उचित कार्रवाई करने के लिए सरकार तैयार है. कोई भी भड़काऊ पोस्ट देखने के बाद लोग व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी के जरिए इसकी जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
सरकार बदलने के बाद 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के पक्ष में JDU, बिहार के कई दलों को ऐतराज, देखें रिपोर्ट
बिहार के नेताओं को मिला लोकसभा में क्लीन स्वीप का टास्क, BJP के अधिवेशन में 40 सीट जीतने का टारगेट
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी JDU, जमीनी स्तर पर काम करने का निर्देश
'बिहार में 30 सीटों पर AIMIM लड़ेगी लोकसभा चुनाव', ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान