ETV Bharat / state

नशे के नेटवर्क पर एक्शन, जीपीएम से गांजा जब्त, दुर्ग में नशे का धंधा करने वालों पर पुलिस की नजर - ACTION ON DRUG NETWORK

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लाखों का गांजा जीपीएम से पकड़ा है. दुर्ग में नशे पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तैयारी तेज.

ACTION ON DRUG NETWORK
नशे का धंधा करने वालों पर पुलिस की नजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 8:31 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 8:37 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 73 किलो गांजा जब्त किया है. पकड़े गए गांजे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत 7 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. पुलिस को तस्करों पर शक नहीं हो इसके लिए तस्कर लग्जरी कार के जरिए वारदात को अंजाम दे रहे थे. तस्करों के पास से दो लग्जरी कार बरामद किया गया है. चारों लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

एमपी के तस्कर गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर टीम ने खोडरी के जोबाटोला में नाकेबंदी लगाई. जैसे ही गाड़ियां मौके पर पहुंची टीम ने उनको धरदबोचा. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था. पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में भरत बैगा,बसंत बैगा, अबुल हसन, पप्पू नापित और हजरत अली शामिल हैं. सभी तस्कर मध्य प्रदेश के हैं.

नशे के नेटवर्क पर एक्शन (ETV Bharat)

यह सफलता हमारी टीम के सतर्क प्रयासों और जनता के सहयोग का परिणाम है - भावना गुप्ता, एसपी

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पुलिस की मदद से नाकेबंदी कर 73 किलो गांजा पकड़ा है. पकड़े गए गांजे की कीमत 7 लाख 35 हजार है. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम



दुर्ग में नशे के खिलाफ बड़ी तैयारी: दुर्ग पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उन लोगों पर खास नजर रख रही है जो लोग नशे के कारोबार में लिप्त हैं. पुलिस ने लोगोंं से भी अपील की है कि अगर उनके पास कोई तस्कर की जानकारी है तो उसे पुलिस से साझा करें. दुर्ग पुलिस ने बताया कि बीते कुछ दिनों में मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की अंजाम दिया गया. नशे की बड़ी खेप भी पकड़ी गई है.

नशे के नेटवर्क पर एक्शन (ETV Bharat)

पुलिस का उद्देश्य केवल तस्करों को पकड़ना नहीं है बल्कि उनके नेटवर्क को तोड़ना है. जनता के सहयोग से हम इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ काफी घातक होते हैं. इंसान अगर इस तरह के नशे की चपेट में आ जाए तो उसकी मानसिक और शारीरिक हालत दोनों तबाह हो जाती है - दीपक वर्मा, एक्सपर्ट डॉक्टर


नशे से रहें दूर: विशेषज्ञों का मानना है कि नशे के आदि लोगों को न केवल सामाजिक बल्कि मेडिकल सहायता की भी जरुरत भविष्य में पड़ती है. दुर्ग पुलिस लगातार लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रही है. दुर्ग पुलिस ने जिस तरह से नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है उसकी भी लोग तारीफ कर रहे हैं.

कवर्धा पुलिस की साइकिल स्टोर चलाने वालों को कड़ी चेतावनी, जानिए क्या है मामला
नगर सैनिक ही निकला गांजा तस्कर, शहर में लंबे से समय से फैला रहा था नशा
कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 73 किलो गांजा जब्त किया है. पकड़े गए गांजे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत 7 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. पुलिस को तस्करों पर शक नहीं हो इसके लिए तस्कर लग्जरी कार के जरिए वारदात को अंजाम दे रहे थे. तस्करों के पास से दो लग्जरी कार बरामद किया गया है. चारों लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

एमपी के तस्कर गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर टीम ने खोडरी के जोबाटोला में नाकेबंदी लगाई. जैसे ही गाड़ियां मौके पर पहुंची टीम ने उनको धरदबोचा. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था. पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में भरत बैगा,बसंत बैगा, अबुल हसन, पप्पू नापित और हजरत अली शामिल हैं. सभी तस्कर मध्य प्रदेश के हैं.

नशे के नेटवर्क पर एक्शन (ETV Bharat)

यह सफलता हमारी टीम के सतर्क प्रयासों और जनता के सहयोग का परिणाम है - भावना गुप्ता, एसपी

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पुलिस की मदद से नाकेबंदी कर 73 किलो गांजा पकड़ा है. पकड़े गए गांजे की कीमत 7 लाख 35 हजार है. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है - ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम



दुर्ग में नशे के खिलाफ बड़ी तैयारी: दुर्ग पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उन लोगों पर खास नजर रख रही है जो लोग नशे के कारोबार में लिप्त हैं. पुलिस ने लोगोंं से भी अपील की है कि अगर उनके पास कोई तस्कर की जानकारी है तो उसे पुलिस से साझा करें. दुर्ग पुलिस ने बताया कि बीते कुछ दिनों में मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की अंजाम दिया गया. नशे की बड़ी खेप भी पकड़ी गई है.

नशे के नेटवर्क पर एक्शन (ETV Bharat)

पुलिस का उद्देश्य केवल तस्करों को पकड़ना नहीं है बल्कि उनके नेटवर्क को तोड़ना है. जनता के सहयोग से हम इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ काफी घातक होते हैं. इंसान अगर इस तरह के नशे की चपेट में आ जाए तो उसकी मानसिक और शारीरिक हालत दोनों तबाह हो जाती है - दीपक वर्मा, एक्सपर्ट डॉक्टर


नशे से रहें दूर: विशेषज्ञों का मानना है कि नशे के आदि लोगों को न केवल सामाजिक बल्कि मेडिकल सहायता की भी जरुरत भविष्य में पड़ती है. दुर्ग पुलिस लगातार लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रही है. दुर्ग पुलिस ने जिस तरह से नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है उसकी भी लोग तारीफ कर रहे हैं.

कवर्धा पुलिस की साइकिल स्टोर चलाने वालों को कड़ी चेतावनी, जानिए क्या है मामला
नगर सैनिक ही निकला गांजा तस्कर, शहर में लंबे से समय से फैला रहा था नशा
कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
Last Updated : Jan 17, 2025, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.