ETV Bharat / state

कोडरमा में जननी सुरक्षा योजना घोटाले में जांच पूरी, लिपिक और बीटीटी की पाई गई संलिप्ता, दोनों पर मामला दर्ज - Scam In Janani Suraksha Yojana - SCAM IN JANANI SURAKSHA YOJANA

Satgawan CHC Koderma.जननी सुरक्षा योजना में घोटाले की जांच पूरी कर ली गई है. कोडरमा के सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपये का घोटला हुआ था. दोषी कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होगी और गबन की गई राशि की रिकवरी भी की जाएगी.

Scam In Janani Suraksha Yojana
सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 11:06 PM IST

कोडरमाः जिले के सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले की जांच पूरी कर ली गई है. इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक अजीत कुमार और बीटीटी दिनेश चौधरी पर घोटाला करने का आरोप साबित हुआ है.

कोडरमा में जननी सुरक्षा योजना घोटाले में कार्रवाई के संबंध में जानकारी देतीं डीसी मेघा भारद्वाज. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पांच सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी

मामले की जांच के लिए कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर डीडीसी ऋतुराज की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी. टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर बैंकों के लेन-देन की गहनता से जांच की.

जांच में 14 लाख रुपये का गबन पकड़ा गया

जांच पाया गया कि लिपिक अजीत कुमार और बीटीटी दिनेश चौधरी ने मिलकर संस्थागत प्रसव के बाद महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाली राशि का बंदरबाट की है और यह रकम अपनी पत्नी और बच्चों के अलावे दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया है.जबकि इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव के बाद प्रसूता महिला को 1400 की राशि दी जाती है. जांच में जनवरी से अभी तक 14 लाख रुपए के गबन की बात सामने आई है.

दोषी कर्मियों पर होगी प्राथमिकी दर्जः डीसी

इस बाबत डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि गबन की गई राशि की रिकवरी के साथ दोषी कर्मियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करते हुए विभागीय करवाई करने की अनुशंसा की गई है. इसके अलावे इस घोटाले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्यनारायण भगत की लापरवाही भी उजागर हुई है और उनके खिलाफ भी विभाग से शिकायत की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस जिले में पुरुष भी होते थे प्रेग्नेंट!, कराया जाता था संस्थागत प्रसव, जानिए क्या है माजरा - Janani Suraksha Yojana

कोडरमा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच तेज, क्षेत्रीय उपमहानिदेशक ने सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों से की पूछताछ - Koderma Health Department

जननी सुरक्षा योजना में जनानों की इंट्री, यहां आदमी को मिलता है प्रसव का पैसा! - Janani Suraksha Yojana

कोडरमाः जिले के सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले की जांच पूरी कर ली गई है. इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक अजीत कुमार और बीटीटी दिनेश चौधरी पर घोटाला करने का आरोप साबित हुआ है.

कोडरमा में जननी सुरक्षा योजना घोटाले में कार्रवाई के संबंध में जानकारी देतीं डीसी मेघा भारद्वाज. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पांच सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी

मामले की जांच के लिए कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर डीडीसी ऋतुराज की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी. टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर बैंकों के लेन-देन की गहनता से जांच की.

जांच में 14 लाख रुपये का गबन पकड़ा गया

जांच पाया गया कि लिपिक अजीत कुमार और बीटीटी दिनेश चौधरी ने मिलकर संस्थागत प्रसव के बाद महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाली राशि का बंदरबाट की है और यह रकम अपनी पत्नी और बच्चों के अलावे दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया है.जबकि इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव के बाद प्रसूता महिला को 1400 की राशि दी जाती है. जांच में जनवरी से अभी तक 14 लाख रुपए के गबन की बात सामने आई है.

दोषी कर्मियों पर होगी प्राथमिकी दर्जः डीसी

इस बाबत डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि गबन की गई राशि की रिकवरी के साथ दोषी कर्मियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करते हुए विभागीय करवाई करने की अनुशंसा की गई है. इसके अलावे इस घोटाले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्यनारायण भगत की लापरवाही भी उजागर हुई है और उनके खिलाफ भी विभाग से शिकायत की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस जिले में पुरुष भी होते थे प्रेग्नेंट!, कराया जाता था संस्थागत प्रसव, जानिए क्या है माजरा - Janani Suraksha Yojana

कोडरमा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच तेज, क्षेत्रीय उपमहानिदेशक ने सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों से की पूछताछ - Koderma Health Department

जननी सुरक्षा योजना में जनानों की इंट्री, यहां आदमी को मिलता है प्रसव का पैसा! - Janani Suraksha Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.