ETV Bharat / state

बिना कागजों के सड़कों पर दौड़ रही स्कूल वैन, ठूंस ठूंस कर भरे गये बच्चे, परिवहन विभाग ने लिया एक्शन - L aksar School Van

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

L aksar School Van, Action against school van लक्सर में बिना कागजों के सड़कों पर दौड़ रही स्कूल वैन पर परिवहन विभाग ने एक्शन लिया है. इस वैन में 15 बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था. वैन चालक चेकिंग टीम को लेकर भाग गया था. जिसे पीछा कर पकड़ा गया.

LAKSAR SCHOOL VAN
लक्सर स्कूल वैन एक्शन (ETV BHARAT)

लक्सर: अवैध रूप से संचालित एक स्कूल वैन को परिवहन विभाग लक्सर की टीम ने उस वक्त पकड़ा जब वह स्कूली बच्चों को छोड़ने घर जा रही थी. मारुति वैन में स्कूल के 15 बच्चे ठूंस ठूंस कर भरकर बैठाये गये थे. वैन चालक परिवहन विभाग की टीम को देखकर जंगल के रास्ते भागने लगा. टीम ने तत्परता दिखाते हुए वैन का पीछा किया. वैन को बहादरपुर जट गांव में घेर लिया.

परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश भारती ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला. उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके घर छोड़ा. जिसके बाद उनके परिजनों को हिदायत भी दी. वैन को कब्जे में लेकर सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई करते हुये वैन को सीज कर फेरुपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हरिद्वार रोड पर जियपोता गांव के पास परिवहन विभाग की टीम टीटीओ लक्सर मुकेश भारती के नेतृत्व में वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी हरिद्वार की ओर से एक सफेद रंग की मारुति वैन आई. उसे सिपाही कुंदन सिंह व नवीन नेगी ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद वैन चालक टीम को देखकर भागने लगा. टीम ने उसका पीछा किया. वह कटारपुर चौराहे से बहादरपुर जटगांव की ओर भाग गया. टीम ने उसका पीछा किया. बहादरपुर जटगांव में वैन को चालक सहित पकड़ लिया.

टीम ने देखा वैन में पंद्रह स्कूली बच्चे सवार हैं. जिनकी हालत गर्मी व पसीने के कारण खस्ता थी. टीटीओ मुकेश भारती ने वैन चालक से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया वह बच्चों को जगजीतपुर से लेकर आया है. वैन में बैठे बच्चे घबराए हुए थे. टीटीओ ने चेकिंग में तैनात सिपाहियों को अपनी गाड़ी से उतार कर बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठाया. जिसके बाद उनके घर छोड़ा. वैन को सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है. चालक राहुल कुमार का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है.

परिवहन विभाग अधिकारी टीटीओ मुकेश भारती ने बताया अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत एक वैन यूके 17 ई 3569 को पकड़ा गया है. वैन पर कोई स्कूल गाइडलाइन नहीं थी. वैन चालक के पास कागजजात भी पूरे नहीं थे. वैन को सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है. चालक राहुल कुमार का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है.

पढ़ें- तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद पर भड़का संत समाज, उच्च स्तरीय जांच की मांग, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई - Tirupati Balaji Laddu controversy

लक्सर: अवैध रूप से संचालित एक स्कूल वैन को परिवहन विभाग लक्सर की टीम ने उस वक्त पकड़ा जब वह स्कूली बच्चों को छोड़ने घर जा रही थी. मारुति वैन में स्कूल के 15 बच्चे ठूंस ठूंस कर भरकर बैठाये गये थे. वैन चालक परिवहन विभाग की टीम को देखकर जंगल के रास्ते भागने लगा. टीम ने तत्परता दिखाते हुए वैन का पीछा किया. वैन को बहादरपुर जट गांव में घेर लिया.

परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश भारती ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला. उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके घर छोड़ा. जिसके बाद उनके परिजनों को हिदायत भी दी. वैन को कब्जे में लेकर सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई करते हुये वैन को सीज कर फेरुपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हरिद्वार रोड पर जियपोता गांव के पास परिवहन विभाग की टीम टीटीओ लक्सर मुकेश भारती के नेतृत्व में वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी हरिद्वार की ओर से एक सफेद रंग की मारुति वैन आई. उसे सिपाही कुंदन सिंह व नवीन नेगी ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद वैन चालक टीम को देखकर भागने लगा. टीम ने उसका पीछा किया. वह कटारपुर चौराहे से बहादरपुर जटगांव की ओर भाग गया. टीम ने उसका पीछा किया. बहादरपुर जटगांव में वैन को चालक सहित पकड़ लिया.

टीम ने देखा वैन में पंद्रह स्कूली बच्चे सवार हैं. जिनकी हालत गर्मी व पसीने के कारण खस्ता थी. टीटीओ मुकेश भारती ने वैन चालक से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया वह बच्चों को जगजीतपुर से लेकर आया है. वैन में बैठे बच्चे घबराए हुए थे. टीटीओ ने चेकिंग में तैनात सिपाहियों को अपनी गाड़ी से उतार कर बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठाया. जिसके बाद उनके घर छोड़ा. वैन को सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है. चालक राहुल कुमार का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है.

परिवहन विभाग अधिकारी टीटीओ मुकेश भारती ने बताया अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत एक वैन यूके 17 ई 3569 को पकड़ा गया है. वैन पर कोई स्कूल गाइडलाइन नहीं थी. वैन चालक के पास कागजजात भी पूरे नहीं थे. वैन को सड़क सुरक्षा अधिनियम में कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है. चालक राहुल कुमार का लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है.

पढ़ें- तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद पर भड़का संत समाज, उच्च स्तरीय जांच की मांग, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई - Tirupati Balaji Laddu controversy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.