ETV Bharat / state

कोडरमा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई, बाई पास के सर्विस रोड पर स्थित गैरजों को कराया गया खाली - koderma road enroachment

Bypass service road in Koderma. कोडरमा के बाइपास रोड में सर्विस रोड पर बने गैराज और अतिक्रमण को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सर्विस रोड पर अतिक्रमण होने के कारण अक्सर एनएच पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसके बाद इसे खाली कराया जा रहा है.

bypass service road in Koderma
bypass service road in Koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 12:43 PM IST

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया बाइपास के सर्विस लेन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सर्विस रोड पर संचालित गैरेजों को हटाया जा रहा है. दरअसल, सर्विस लेन पर बड़े ट्रकों और भारी वाहनों की सर्विसिंग और रिपेयरिंग कार्य के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

इसे देखते हुए एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में डीटीओ विजय सोनी ने अभियान चलाकर सर्विस रोड पर मरम्मत के लिए खड़े ट्रकों को हटाने का निर्देश दिया, साथ ही सड़क पर वाहनों की मरम्मत करने वाले गैरेज संचालकों पर जुर्माना भी लगाया.

फोरलेन का चल रहा निर्माण कार्य

दरअसल, तिलैया बाइपास में कई जगहों पर अभी भी फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में सर्विस रोड से लोगों का आना-जाना आसान होता, लेकिन बड़ी संख्या में ट्रकों के खड़े रहने के कारण लोगों को रॉन्ग साइड से फोरलेन पर परिचालन करना पड़ता है. इससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई दुर्घटनाएं हुईं भी हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

डीटीओ विजय सोनी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के साथ-साथ सर्विस रोड पर खड़े ट्रकों के कारण हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस सर्विस रोड को पूरी तरह से खाली कराने का निर्णय लिया है. उसी आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: रजौली टू कोडरमा फोरलेन के निर्माण कार्य को लेकर विवाद, तिलैया बाईपास में रैयतों और एनएचआई के बीच गतिरोध जारी

यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे 98 और 75 पर सफर हुआ ज्यादा सुरक्षित, कभी शाम पांच बजे के बाद थम जाते थे वाहनों के पहिए

यह भी पढ़ें: कोडरमा-बरही फोर लेन सड़क निर्माण में एजेंसी की लापरवाही, NHAI की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, कंपनी पर पत्रकार की हत्या का भी आरोप

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया बाइपास के सर्विस लेन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सर्विस रोड पर संचालित गैरेजों को हटाया जा रहा है. दरअसल, सर्विस लेन पर बड़े ट्रकों और भारी वाहनों की सर्विसिंग और रिपेयरिंग कार्य के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

इसे देखते हुए एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में डीटीओ विजय सोनी ने अभियान चलाकर सर्विस रोड पर मरम्मत के लिए खड़े ट्रकों को हटाने का निर्देश दिया, साथ ही सड़क पर वाहनों की मरम्मत करने वाले गैरेज संचालकों पर जुर्माना भी लगाया.

फोरलेन का चल रहा निर्माण कार्य

दरअसल, तिलैया बाइपास में कई जगहों पर अभी भी फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में सर्विस रोड से लोगों का आना-जाना आसान होता, लेकिन बड़ी संख्या में ट्रकों के खड़े रहने के कारण लोगों को रॉन्ग साइड से फोरलेन पर परिचालन करना पड़ता है. इससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई दुर्घटनाएं हुईं भी हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

डीटीओ विजय सोनी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के साथ-साथ सर्विस रोड पर खड़े ट्रकों के कारण हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस सर्विस रोड को पूरी तरह से खाली कराने का निर्णय लिया है. उसी आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: रजौली टू कोडरमा फोरलेन के निर्माण कार्य को लेकर विवाद, तिलैया बाईपास में रैयतों और एनएचआई के बीच गतिरोध जारी

यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे 98 और 75 पर सफर हुआ ज्यादा सुरक्षित, कभी शाम पांच बजे के बाद थम जाते थे वाहनों के पहिए

यह भी पढ़ें: कोडरमा-बरही फोर लेन सड़क निर्माण में एजेंसी की लापरवाही, NHAI की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, कंपनी पर पत्रकार की हत्या का भी आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.