कोरबा: नशे के कारोबार के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. जिले में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और गांजा जब्त किया गया है. पुलिस का दावा है कि लोकल स्तर पर नशे के इस अवैध कारोबार का संचालन करने वाले पूरे रैकेट को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है, जबकि राज्य के बाहर से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है. पुलिस के अलग-अलग टीम को राज्य के बाहर भी भेजा गया है. न सिर्फ नशा बल्कि जिले में हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले कबाड़ और डीजल के अवैध कारोबार पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है.
नए एसपी के तबादले के बाद चलाया गया अभियान: हाल ही में हुए आईपीएस के तबादले के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा के नए एसपी के तौर पर पदभार संभाला है. इसके बाद विशेष अभियान चलाकर अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. कोरबा पुलिस के द्वारा 840 नशीले इंजेक्शन के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पंकज शर्मा इस रैकेट का सरगना है, जिसके साथ आरोपियों के बताए अनुसार अन्य जगहों पर पुलिस की दबिश दी. आरोपियों को नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने वाले के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. इसके लिए टीम रवाना की जा रही है. पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई करते हुए कुल 609 लीटर शराब, जिसमें 588 लीटर महुआ शराब, 107 पाव देशी शराब और 10 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है. कुल 24 प्रकरणों में आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है.
साढ़े 6 किलो गांजा जब्त: इस बीच कोरबा पुलिस ने आरोपी अभय सिंह के कब्जे से 6.5 किलो गांजा जब्त किया है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गली कूचों में गांजा की पुड़िया बेचने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. कोरबा पुलिस की ओर से अलग-अलग जगह पर अवैध कबाड़ वाले स्थान पर दबिश देकर 8 प्रकरण में कुल 32 टन कबाड़ को जब्त किया गया है. साथ ही 7 कबाड़ की दुकानों को सील किया गया.
लोकल स्तर पर गांजा का अवैध कारोबार कर युवाओं को नशे की लत लगने वाले पूरे रैकेट को ध्वस्त कर दिया गया है. मुख्य आरोपी के साथ ही गली खोजने में भेज कर रिटेलर के तौर पर बेचने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से अवैध तरीके से चोरी का डीजल निकालने वाले के खिलाफ कुसमुण्डा पुलिस ने कार्रवाई की है. 1500 लीटर डीजल और एक पीकअप जब्त किया गया है. 32 टन अवैध कबर को भी पकड़ा गया है. साथ ही आठ कबाड़ की दुकानों को भी पूरी तरह से सील किया गया है. कोरबा में किसी भी तरह के अवैध कार्यों को नहीं चलने दिया जाएगा. -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी
इनकी हुई गिरफ्तारी: संगठित तौर पर चलाए जा रहे अवैध कारोबार में कबाड़ के अवैध व्यवसायी आरोपी कासीम खान, धनराज अन्ना, शहबाज खान, सोहेल मीर्जा, राजेश साहू, नशीम खान, रामकुमार केशरिया, अविनाश कुमार, तनवीर खान को गिरफ्तार किया गया है. नशीली इंजेक्शन मामले में पंकज शर्मा, त्रिपुरारी साहू, राकेश साहू, अरमान रब्बानी, आरिफ अंसारी और अभय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.