रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध फाटो पर्यटन जोन में सफारी के दौरान दो जिप्सियों को उनके ड्राइवरों द्वारा टस्कर हाथी के बिल्कुल करीब ले जाने पर, दोनों जिप्सियों को, उसके चालकों को और नेचर गाइडों पर कार्रवाई हुई है. नियमों का उल्लंघन करने पर तराई पश्चिमी के डीएफओ ने अनिश्चितकाल के लिए दोनों जिप्सियों के साथ ही इनके नेचर गाइड और इनके ड्राइवर को पार्क में जाने से बैन कर दिया है.
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी स्थित प्रसिद्ध फाटों पर्यटन जोन में सुबह और शाम की पाली में पर्यटक जिप्सियों से जंगल सफारी पर जाते हैं. पर्यटक इस जोन में हाथी, बाघ, गुलदार आदि वन्य जीवों के दीदार करते हैं. पर्यटकों को जंगल सफारी पर ले जाने वाले जिप्सी चालकों और नेचर गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी नियमों का पालन करना होता है. लेकिन एक वीडियो वन विभाग के तराई पश्चिमी जोन के संज्ञान में आया है.
इस वीडियो में 2 जिप्सी चालक जिप्सी में सवार पर्यटकों को टस्कर हाथी के बिल्कुल करीब ले जाते हैं. ये पर्यटकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था. अगर टस्कर हाथी हिंसक हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. नियमों का उल्लंघन करने पर डीएफओ प्रकाश आर्या ने कड़ी कार्रवाई की है. डीएफओ ने फाटो जोन में संचालित 2 जिप्सियों के पार्क में जाने पर बैन लगा दिया है. जिप्सी चालक भी फिलहाल ड्राइविंग नहीं कर पाएंगे. 2 नेचर गाइड को अनिश्चित काल के लिए पार्क में जाने से बैन किया है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि बीते दिनों फाटो जोन में सफारी के दौरान जिप्सी को हाथी के काफी नजदीक ले जाने का मामला सामने आया था. बताया कि मामले की जांच करने पर 2 जिप्सी चालक और नेचर गाइड की लापरवाही सामने आई है. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों जिप्सियों की आवाजाही बंद कर दी गई है. जिप्सी चालक व नेचर गाइड को अनिश्चित समय के लिए फाटो जोन में जाने से बैन कर दिया है. उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की लापरवाही करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जायेगा.
ये भी पढ़ें:
जिप्सी चालक ने बाघिन को उकसाया, फिर हलक में अटकी पर्यटकों की जान, देखें वीडियो
Watch Video: बाघिन की दहाड़ से दहला कार्बेट पार्क, एग्रेसिव मोड में जिप्सी पर झपटी, दहशत में पर्यटक
कॉर्बेट पार्क में जिप्सियों पर जीपीएस लगाने का काम शुरू, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई