ETV Bharat / state

लखनऊ में भाई के साथ खड़ी छात्रा पर सिरफिरे ने फेंका एसिड, आधा चेहरा झुलसा, भाई के शरीर पर भी हुए घाव - acid attack on student - ACID ATTACK ON STUDENT

लखनऊ में एक सिरफरा युवक अपने भाई के साथ खड़ी छात्रा से बात करने अचानक चला आया. छात्रा और उसके भाई ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद सिरफिरा दोबारा लौटा और एसिड फेंककर फरार हो गया.

etv bharat
ACID ATTACK ON STUDENT IN LUCKNOW (photo credit- etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 5:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक सिरफिरे ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया. छात्रा अपने मौसेरे भाई की काउंसलिंग के लिए उसके साथ केजीएमयू आई थी. पीड़िता और उसके भाई को केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया गया है. वहीं, पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.

डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया, 20 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह अपने मौसेरे भाई जो मड़ियांव का रहने वाला है. छात्रा उससे मिलने गई थी. दोनों चौक स्टेडियम के पास खड़े हुए थे, इसी दौरान करीब आठ बजे काली टी शर्ट पहने एक युवक आया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा. इस पर छात्रा और उसके भाई ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद वो लड़का वहां से चला गया और दोबारा फिर लौटा और अपने बैग से बोतल निकाल कर एसिड दोनों के ऊपर फेंक दिया. छात्रा की चीख सुन राहगीरों ने दोनों को तत्काल केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया.

इसे भी पढ़े-कहासुनी के बाद पति खो बैठा आपा, पत्नी पर फेंका एसिड फिर खुदकुशी का किया प्रयास, दोनों की हालत गंभीर - Husband throws acid on wife

पुलिस के मुताबिक, छात्रा का भाई केजीएमयू में फर्स्ट ईयर का छात्र है. फिलहाल पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों का इलाज जारी है. छात्रा के चाचा ने बताया, कि पीड़िता का आधा चेहरा एसिड से झुलस गया है. वहीं बहन को बचाने के लिए उसके सामने आए भाई की पीठ में एसिड की वजह से घाव हुए है.

यह भी पढ़े-अगर मुझसे शादी नहीं की तो तेजाब से चेहरा जला दूंगा

लखनऊ: राजधानी में एक सिरफिरे ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया. छात्रा अपने मौसेरे भाई की काउंसलिंग के लिए उसके साथ केजीएमयू आई थी. पीड़िता और उसके भाई को केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया गया है. वहीं, पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.

डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया, 20 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह अपने मौसेरे भाई जो मड़ियांव का रहने वाला है. छात्रा उससे मिलने गई थी. दोनों चौक स्टेडियम के पास खड़े हुए थे, इसी दौरान करीब आठ बजे काली टी शर्ट पहने एक युवक आया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा. इस पर छात्रा और उसके भाई ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद वो लड़का वहां से चला गया और दोबारा फिर लौटा और अपने बैग से बोतल निकाल कर एसिड दोनों के ऊपर फेंक दिया. छात्रा की चीख सुन राहगीरों ने दोनों को तत्काल केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया.

इसे भी पढ़े-कहासुनी के बाद पति खो बैठा आपा, पत्नी पर फेंका एसिड फिर खुदकुशी का किया प्रयास, दोनों की हालत गंभीर - Husband throws acid on wife

पुलिस के मुताबिक, छात्रा का भाई केजीएमयू में फर्स्ट ईयर का छात्र है. फिलहाल पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों का इलाज जारी है. छात्रा के चाचा ने बताया, कि पीड़िता का आधा चेहरा एसिड से झुलस गया है. वहीं बहन को बचाने के लिए उसके सामने आए भाई की पीठ में एसिड की वजह से घाव हुए है.

यह भी पढ़े-अगर मुझसे शादी नहीं की तो तेजाब से चेहरा जला दूंगा

Last Updated : Jul 3, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.