समस्तीपुर: सनातन धर्म के अनुसार हिंदू परिवारों में मृत शख्स की आत्मा की शांति के लिए परिजन अंतिम संस्कार करते है. इसके बाद विधि विधान से तेरह दिन पर तेरहवीं के रूप में गांव-समाज के लोगों को मृत्यु भोज खिलाया जाता है. ऐसा मानना है कि यह भोज खिलाने से मरने वाले शख्स की आत्मा को शांति मिलती है. हालांकि बिहार के समस्तीपुर जिले में मृत्यु भोज नहीं खिलने पर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. यह मामला इतना आगे बढ़ा कि ऐसिड अटैक तक पहुंच गया.
मृत्यु भोज नहीं देने पर हुई बैठक: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का ये मामला है. यहां मृत्यु भोज नहीं खिलाने को लेकर गांव में हो रही बैठक के दौरान एसिड से हमला कर दिया गया. इस हादसें में करीब नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले रोहित साह के पिता की मृत्य हो गई थी और परिजनों ने मृत्यु भोज नहीं दिया, जिसे लेकर बैठक हो रही थी, इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.
एसिड अटैक में घायल हुए कई लोग: बता दें कि बैठक के दौरान हंगाम होने लगा और इसी बीच अंधेरे में किसी ने इन लोगों पर एसिड से हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हादसें में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसके बाद आनन-फानन सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी और नीजि क्लिनिक में एडमिट कराया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय है. सिंघिया थानाध्यक्ष का कहना है कि "अभी तक किसी भी पक्ष के तरफ से घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है."
पढ़ें-Fight In Samastipur : यजमान के घर पूजा कराने गए पंडित जी से साथ मारपीट, बकाया नहीं देने का आरोप