मेरठ: लोहियानगर इलाके में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक युवक के साथ बदमाशों ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया, फिर विरोध करने पर उसके मुंह पर तेजाब फेंक दिया. वहीं, युवक को आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, लोहिया नगर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
लोहियानगर थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर में आबिद नाम के युवक के साथ सलमान और शारिक नाम के बदमाशों ने मारपीट कर उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया. आबिद का आरोप है कि वह काम से लौटकर अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में सलमान और शारिक ने उसको रोक कर उसके मोबाइल और पैसे लूटने का प्रयास किया. आबिद ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ दोनों बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और अपशब्द कहने लगे. इसके बाद आबिद की बदमाशों से हाथापाई होने लगी. दोनों बदमाशों ने आबिद को सड़क पर ही जमकर पीटा और उसका मोबाइल और पैसे छीन लिए. आबिद ने जब उनको पकड़ कर शोर मचाना शुरू कर दिया तो बदमाशों ने आबिद के चहरे पर तेजाब डाल दिया और मौके से फरार हो गए. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस दोनों फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. लोहियानगर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एसिड अटैक करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है.
यह भी पढ़ें : कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 4 लोग, आठ अन्य लोग झुलसे