नई दिल्ली/गाजियाबाद: बांग्लादेश में छात्र आंदोलन और सत्ता परिवर्तन के बीच अल्पसंख्यक समुदाय खासतौर से हिंदुओं के खिलाफ हमले काफी बढ़ गये हैं. इस दौरान कई मंदिरों और घरों को लूटा गया और नुकसान पहुंचाया गया है. हमले में कई हिंदू नेताओं के मारे जाने की भी सूचना है. बांग्लादेश के अखबार ढाका ट्रिब्यून और डेली स्टार में प्रकाशित खबरें इस बात की तस्दीक करती है. बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ है उसके पीछे आईएसआई और पाकिस्तान का हाथ है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश है. पाकिस्तान बांग्लादेश को तबाह करना चाहता था और बांग्लादेश में पाकिस्तान के एजेंट मौजूद थे. पाकिस्तान ने बांग्लादेश में जो हालात पैदा किए हैं उसे पूरी दुनिया को खतरा पैदा हो गया है. खासतौर से इसे भारत को बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है.
#WATCH | On the Bangladesh situation, JMM MP Mahua Maji says, " the violence that happened there is not right, so many people lost their lives, the dictatorship was wrong. we hope that peace prevails there soon because we share border with bangladesh and if unrest continues there… pic.twitter.com/9yI2zwnlhW
— ANI (@ANI) August 7, 2024
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश तबाह हो रहा है और भारत के ऊपर एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है वो पाकिस्तान की शह और साजिश पर हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान आम भेज रहा है. कांग्रेस के बड़े नेता पाकिस्तान के आम को स्वीकार कर रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि भारत का विपक्ष नरेंद्र मोदी से नफरत के चक्कर में इतना अंधा हो गया है कि भारत के दुश्मनों की दावत कबूल कर रहा है. कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार से मैं पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान से जो आम आए हैं राहुल गांधी के लिए, क्या आपको स्वीकार हैं ? आप देश के साथ हैं या फिर पाकिस्तान के साथ हैं. यह पूरे विपक्ष को तय करना है.
#WATCH | Yog Guru Baba Ramdev says, " there should be no cruelty or atrocity on hindus in bangladesh - be it the hindus who are involved in trade there, or hindu temples there, or indians living there. for this, the entire country has to be united. i am happy to see that for the… pic.twitter.com/hoxvJfMz8W
— ANI (@ANI) August 6, 2024
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भारत को हस्तक्षेप करना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करनी चाहिए. बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है उस पर मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी पैनी नजर बनाए हुए हैं. हमें भरोसा है कि पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई ना कोई सख्त फैसला जरूर लेंगे. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से पूरी मानवता कराह रही है. सवाल एक धर्म का नहीं बल्कि इंसानियत का है. बांग्लादेश में फंसे तमाम हिंदुओं को सुरक्षित भारत में शरण देनी चाहिए. पीएम मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे तो निश्चित तौर पर कोई हल जरूर निकलेगा. मोदी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के नेता हैं. नरेंद्र मोदी की बात को टालना किसी भी देश के लिए मुझे नहीं लगता मुमकिन होगा.
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में तख्तापलट: अपने रिश्तेदार को लेकर टेंशन में दिल्ली के लोग
ये भी पढ़ें : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बांग्लादेशी में शांति बहाल और हिंसा समाप्त करने की अपील की