संभल: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम की खुद की कोई हैसियत नहीं, बल्कि कांग्रेस में रहते ही उनका वजूद बना है. कांग्रेस से ही उनका वजूद रहा है. वह जिस जमीन पर कल्कि धाम का शिलान्यास करा रहे हैं, वह सरकारी जमीन है. इस मामले में वह प्रधानमंत्री से मिलेंगे और उनके सामने सच्चाई रखेंगे.
सचिन चौधरी ने कहा कि वह 19 फरवरी को प्रधानमंत्री से मिलेंगे. क्योंकि, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहीं न कहीं प्रधानमंत्री को भ्रमित करने का काम किया है. इस मामले में जिला प्रशासन से भी आश्वासन मिला है कि सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा.
बीजेपी के भगवान श्री राम एवं समाजवादी पार्टी के भगवान शिव के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सियाराम के साथ है. वाराणसी में राहुल गांधी की सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभा स्थल को गंगाजल से धोने के सवाल पर कहा कि बीजेपी के पास कुछ नहीं है. लोग भूखे मर रहे हैं लेकिन बीजेपी गंगाजल से बाहर ही नहीं निकल रही.
आपको बता दें कि 24 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा संभल से होते हुए बुलंदशहर पहुंचेगी, जिसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को रूट मैप का सर्वे किया. जहां सदर कोतवाली इलाके में पहुंच कर कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर हमला बोला है.
कांग्रेस से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने बीते दिनों कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही 19 फरवरी को पीएम मोदी के संभल दौरे के बाद बड़ा खुलासा करने का ऐलान किया है.
बताते चलें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम संभल के ऐंचौड़ा कंबोह गांव के रहने वाले हैं. जहां वह कल्कि धाम का शिलान्यास 19 फरवरी को करा रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं.