ETV Bharat / state

अचानकमार टाइगर रिजर्व में युवक पर भालुओं का हमला - युवक पर जानलेवा हमला

Bears fatally attack man in Mungeli: मुंगेली में अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में दो भालुओं ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में युवक अपने घर पहुंचा. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Bears fatally attack man in Mungeli
भालुओं ने युवक पर किया जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 8:15 PM IST

मुंगेली: लोरमी के जंगल में लकड़ी बिनने गए एक ग्रामीण पर दो भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह युवक भालुओं के चंगुल से निकलकर भाग निकला. भाग कर वो किसी तरह अपने घर पहुंचा. फिलहाल युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

बीयर अटैक के बाद लोगों में दहशत: दरअसल, ये पूरी घटना लोरमी के परसवारा इलाके की है. यहां रहने वाला नान्हू विश्वकर्मा रोज की तरह लकड़ी बिनने अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल की ओर गया था. इस दौरान परसवारा से सटे जंगल में युवक पर दो भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.भालुओं से युवक ने जान बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया. इस दौरान युवक के सिर, पीठ और दाएं हाथ के हिस्से में गंभीर चोंटें आई. बावजूद इसके जंगल में अकेले दो भालुओं के बीच फंसा युवक किसी तरह उनके चंगुल से जान बचाने में कामयाब रहा. लहूलुहान अवस्था में युवक जंगल से किसी तरह अपने घर तक पहुंचा.

घायल युवक की पत्नी को तत्काल सहायता राशि 1 हजार रुपए दिए गए हैं. घायल के इलाज का पूरा खर्च विभाग उठाएगा. -मानवेंद्र सिंह, बफर जोन एसडीओ, अचानकमार टाइगर रिजर्व

बीजेपी पार्षद ने की मदद: जिस समय युवक जंगल में भालू के हमले से घायल होकर घर पहुंचा. उसी समय अपने कुछ निजी कामों से लोरमी नगर पंचायत के दो पार्षद परसवारा गांव पहुंचे थे. भाजपा पार्षद सुरेश श्रीवास और विनय साहू को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे युवक के घर पहुंचकर तत्काल मदद में जुट गए. पार्षदों ने वाहन की व्यवस्था कर घायल युवक को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी भी पीड़ित युवक का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचा. इस दौरान प्रबंधन की ओर से युवक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई.

पेंड्रा में आधी रात को भालू ने की गांव में एंट्री
बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, सीआरपीएफ जवानों ने बचाई जान
कांकेर में घूम रहा है बाहुबली भालू,जानिए क्या है माजरा ?

मुंगेली: लोरमी के जंगल में लकड़ी बिनने गए एक ग्रामीण पर दो भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह युवक भालुओं के चंगुल से निकलकर भाग निकला. भाग कर वो किसी तरह अपने घर पहुंचा. फिलहाल युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

बीयर अटैक के बाद लोगों में दहशत: दरअसल, ये पूरी घटना लोरमी के परसवारा इलाके की है. यहां रहने वाला नान्हू विश्वकर्मा रोज की तरह लकड़ी बिनने अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल की ओर गया था. इस दौरान परसवारा से सटे जंगल में युवक पर दो भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.भालुओं से युवक ने जान बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया. इस दौरान युवक के सिर, पीठ और दाएं हाथ के हिस्से में गंभीर चोंटें आई. बावजूद इसके जंगल में अकेले दो भालुओं के बीच फंसा युवक किसी तरह उनके चंगुल से जान बचाने में कामयाब रहा. लहूलुहान अवस्था में युवक जंगल से किसी तरह अपने घर तक पहुंचा.

घायल युवक की पत्नी को तत्काल सहायता राशि 1 हजार रुपए दिए गए हैं. घायल के इलाज का पूरा खर्च विभाग उठाएगा. -मानवेंद्र सिंह, बफर जोन एसडीओ, अचानकमार टाइगर रिजर्व

बीजेपी पार्षद ने की मदद: जिस समय युवक जंगल में भालू के हमले से घायल होकर घर पहुंचा. उसी समय अपने कुछ निजी कामों से लोरमी नगर पंचायत के दो पार्षद परसवारा गांव पहुंचे थे. भाजपा पार्षद सुरेश श्रीवास और विनय साहू को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे युवक के घर पहुंचकर तत्काल मदद में जुट गए. पार्षदों ने वाहन की व्यवस्था कर घायल युवक को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी भी पीड़ित युवक का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचा. इस दौरान प्रबंधन की ओर से युवक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई.

पेंड्रा में आधी रात को भालू ने की गांव में एंट्री
बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, सीआरपीएफ जवानों ने बचाई जान
कांकेर में घूम रहा है बाहुबली भालू,जानिए क्या है माजरा ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.