बलौदाबाजार : सोनाखान के एकलव्य विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था.जिसमें एकलव्य विद्यालय के टीचर पर छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है.जिसकी शिकायत छात्राओं ने पुलिस से की थी.इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप : बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले एकलव्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वहीं के लाइब्रेरियन ने छेड़छाड़ की.इससे दहशत में आकर छात्रा स्कूल आना ही बंद कर दी. किसी तरह मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से अफसरों तक पहुंची.लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.आखिरकार प्रिंसिपल ने सोनाखान पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही.लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की.
तहसीलदार की जांच के बाद कार्रवाई : इधर सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची तब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और अपनी रिपोर्ट दी. तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने का फैसला लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार की है.
''छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य ने थाने में शिकायत की थी.जिस पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक जो लाइब्रेरियन है.''-कौशल किशोर वासनिक,एसडीओपी
पहले भी हो चुकी है घटनाएं : एकलव्य विद्यालय में छेड़छाड़ की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां पर छात्र-छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी है. इतना ही नहीं विद्यालय पर लापरवाही बरतने का भी मामला सामने आया है.