धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपी सागर सिंह को गवाही के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोडरमा जेल से धनबाद लाया गया. धनबाद कोर्ट एडीजे -16 न्यायधीश अखिलेश कुमार की अदालत में सागर सिंह को हाजिर किया गया. यहां अचानक सागर की तबियत बिगड़ी गई, जिसके बाद मंडल कारा धनबाद के डॉक्टर ने उसकी जांच की. आरोपी सागर सिंह के वकील ने धनबाद एसएनएमएमसीएच में उसे भर्ती करने की मांग अदालत से की है.
जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह के अधिवक्ता जावेद खान ने बताया कि नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी शूटर सागर सिंह की स्थिति स्पष्ट दिख रहा है कि वह बीमारी से ग्रसित हैं. अदालत में न्यायधीश के समक्ष में डॉक्टर को बुलाया गया, जहां कोर्ट में डिस्पेंसरी से तब्दील हो गया. वहीं पर उसकी जांच की गई. स्थिति ऐसी है कि सागर सिंह कुछ भी बोलने के लिए समर्थ नहीं है. सागर सिंह कई बार वीसी के माध्यम से अपने बीमारी का न्यायालय के समक्ष जिक्र किया है.
वहीं, सागर सिंह के अधिवक्ता साधन राय ने बताया उनके मुवक्किल सागर सिंह निर्दोष हैं, यह बताने के लिए पिछले दिनों न्यायालय में पिटीशन दाखिल किया गया था. जिसके आलोक में न्यायालय के आदेश पर सागर सिंह को न्यायालय में पेश किया गया. जबकि कोडरमा से धनबाद लाने के क्रम में सागर की तबियत बिगड़ी है और स्थिति चिंताजनक है. वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. सागर सिंह के समुचित इलाज के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: