चित्तौड़गढ़. जिला जेल से जमानत पर छूटे लूट के एक आरोपी की शनिवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल से निकलते ही उसे उदयपुर ले जाया गया, जहां से शारीरिक कमजोरी बताते हुए घर भेज दिया गया. 2 दिन बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए. यहां उपचार के दरमियान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत सिंचाई नगर निवासी 19 वर्षीय विकास पुत्र भैरूलाल पुरोहित को 21 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उसकी एक सप्ताह उपचार के बाद इलाज के दरमियान मौत हो गई. भाई पवन ने मौत को संदिग्ध मानते हुए रिपोर्ट दी. सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुरली दास ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा. सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि निंबाहेड़ा क्षेत्र में गत दिनों सिजिन्ग की एक कार्रवाई हुई थी जिसमें विकास भी शामिल था. संबंधित व्यक्ति द्वारा निंबाहेड़ा पुलिस थाने में इस मामले में लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने पड़ताल के बाद विकास पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया.
पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Suspicious Death Of Youth
कोर्ट से जमानत के आदेश पर 19 अप्रैल को जिला जेल से बाहर निकला. लेकिन उसकी तबीयत खराब थी. ऐसे में परिजन उसे तत्काल हॉस्पिटल ले गए. वहां से दो दिन उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. एक सप्ताह उपचार के बाद उसकी सांसे टूट गई. पुलिस ने को शव मोर्चरी में रखवा दिया. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उसकी मौत के कारण सामने आ पाएंगे.